राष्ट्रगान सुन पेंटर ने रोका काम, लोगों ने कहा - यही है सच्ची देशभक्ति, Video Viral

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 26, 2024, 12:36 PM IST

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. लकिन कुछ चीजें ऐसी होता हैं जो दिल जीत लेती हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मजदूर स्कूल की दीवार पर पेंट करता नजर आ रहा है. खास बात यह है कि काम के दौरान बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बजने लगता है और मजदूर राष्ट्रगान खत्म होने तक उसी तरह खड़ा रहता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूर जिस जगह खड़ा है वो बेहद खतरनाक है, इस बात की परवाह किए बगैर वो बिना हिले खड़ा रहा. 

क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो ये देका जा सकता है कि एक पेंटर स्कूल की दीवार पर पेंट कर रहा है. तभी बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बजने लगता है. वहीं आस-पास स्कूल के बच्चे भी इधर-उधर टहल रहे हैं, लेकिन राष्ट्रगान के लिए कोई भी सम्मान नहीं दिखाता है. किसी छात्र को कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन पेंटर अपनी जगह पर तब तक खड़ा रहा जब तक राष्ट्रगान खत्म नहीं हुआ. ये वायरल वीडियो ये दर्शाता है कि देश या राष्ट्रगान का सम्मान करने के लिए पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं, बल्कि दिल में देश प्रेम की भावना होनी चाहिए. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे अब तक 37 मिलियन बार देखा जा चुका है. 

 


ये भी पढ़ें-Gay Dating App पर हुई बात, फिर डेट के लिए मिलने पहुंचा और हो गया खौफनाक हादसा


लोगों ने किया रिएक्ट 
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. इस वीडियो को देख लोग काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, 'इसी वजह से बच्चों को फॉर्मूले पढ़ाने और अच्छे नंबर लाने के लिए मजबूर करने के बजाय माता-पिता को उन्हें बुनियादी शिष्टाचार भी सिखाना चाहिए.' वहीं, एक ने लिखा है कि ये पेंटर इन बच्चों से ज्यादा बेहतर है. जबकि एक यूजर ने कहा कि यही सच्चा देशभक्त है.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.