Viral Video: गुजरात में चाट बेचता दिखा पीएम नरेंद्र मोदी जैसा शख्स, लोग बोले 'वाह क्या सीन है'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 08, 2023, 06:17 PM IST

PM Modi Duplicate

PM Modi Duplicate selling Chaat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हूबहू डुप्लीकेट दिखने वाले अनिल भाई खट्टर गुजरात के आणंद शहर में चाट बेचते हैं.

डीएनए हिंदी: Gujarat News- कहा जाता है कि दुनिया में किसी भी शख्स की शक्ल वाले 7 इंसान मौजूद होते हैं. मशहूर हस्तियों के हूबहू डुप्लीकेट लगने वाले लोगों को देखना हमेशा ही मजेदार रहता है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, शाह रुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन आदि हस्तियों के डुप्लीकेट्स की वीडियो और फोटोज कई बार वायरल हो चुकी हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी एक डुप्लीकेट इस लिस्ट में शामिल हो गया है. हूबहू प्रधानमंत्री मोदी जैसा दिखने वाला शख्स गुजरात के आणंद शहर में चाट बेचता हुआ देखा गया है. इस चाट विक्रेता का नाम अनिल भाई खट्टर है, जिसका वीडियो एक फूड व्लॉगर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद वे साइबरस्पेस में जबरदस्त पॉपुलर हो गए हैं. 

वीडियो में बिल्कुल मोदी जैसा लग रहा चाट विक्रेता

फूड व्लॉगर करण ठक्कर ने इंस्टाग्राम पर चाट विक्रेता अनिल भाई खट्टर से बातचीत का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है, मोदीजी पानीपूरी बेचते दिख रहे हैं. क्या यह सच है? तुलसी पानीपूरी, शॉप नंबर-7, भूदेवी कॉम्पलेक्स, ब्राउन बर्गर के पास, मोटा बाजार, वल्लभ विद्यानगर, आणंद, गुजरात, 388120. मजे की बात ये है कि इस वीडियो में पानीपूरी बेच रहे अनिल भाई ठीक वैसा ही आउटफिट पहने हुए हैं, जैसा पीएम मोदी पहनते हैं. इससे वह पीएम मोदी के बिल्कुल डुप्लीकेट लग रहे हैं. 

फूड व्लॉगर का वीडियो जमकर हुआ वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो गया है. चार दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को 68 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 4.87 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर 2400 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है, जिनमें से कई कमेंट सच में बेहद मजेदार हैं. एक यूजर ने लिखा, इनका आखिरी उच्चारण भी नरेंद्र मोदी के साथ 80% मेल खा रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, फर्क ये है कि वो बचपन में चाय बेचकर आज प्राइम मिनिस्टर है और ये आज भी पानी पूरी बेच रहे है. एक यूजर ने लिखा, ये बात बहुत सही कही है आपने... जल्दी जल्दी पानीपूरी खाने में मजा नहीं....शांति से बैठके खाओ. 

पहले भी सोशल मीडिया पर छाए हैं मोदी के यह डुप्लीकेट चाट विक्रेता

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.