कब्रिस्तान में तफरीह कर रहा था 6 फुट का अजगर, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने ऐसे किया रेस्क्यू

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 06, 2022, 06:09 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जहां एक अजगर कब्रिस्तान में खूमता हुआ पाया गया. अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया है.

डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया से तमाम तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कभी हंसाने तो कभी डराते भी हैं. आज के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में से कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही दिल में खौफ पैदा हो जाता है. ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें एक 6 फुट लंबा अजगर रेंगता हुआ नजर आ रहा है. अजगर का यह खतरनाक वीडियो हैदराबाद के फलकनुमा का है. फलकनुमा के कादरी चमन कब्रिस्तान में रात के समय कब्र के पास अजगर के रेंगते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को स्थानीय लोगों ने रिकार्ड किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर कब्रों के पास से अजगर रेंगता हुआ आगे बढ़ रहा है और फिर वह एक पत्थर के पीछे चला जाता है.

ये भी पढ़ें - इस महंगी मछली को खाने पर हो सकती है जेल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

यहां देखें वीडियो

कब्रिस्तान में इस सांप को देखने के बाद स्थानीय लोग बहुत डर गए और इन सब को इस बात का खतरा महसूस होने लगा कि यह अजगर आस-पास के लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए उन्होंने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की इस बात की जामकारी दी और का पता लगा कर उसे वहां से हटाने के लिए कहा. 

ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी के जूते का फीता बांधते नजर आए राहुल गांधी, वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को The Siasat Daily नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है कैप्शन में लिखा है 'सोशल मीडिया पर फलकनुमा के एक कब्रिस्तान में अजगर के रेंगने का एक वीडियो हो रहा है' वीडियो को हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके है और आस-पास मौजूद लोगों की इस सांप से सुरक्षित रहने के लिए दुआ कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.