दुल्हन के धांसू डांस ने बारात में मचाई धूम, दूल्हा भी रह गया हैरान, देखें Viral Video

| Updated: Oct 15, 2024, 11:19 AM IST

Representational Image

एक वायरल वेडिंग वीडियो में दुल्हन ने अपने धमाकेदार डांस से सबको चौंका दिया हैं. उसकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने दूल्हे और मेहमानों को इम्प्रेस कर दिया. जानिए क्या है पूरी बात.

Viral Wedding Video: शादी का जयमाला (Jaimala Ceremony) हर दूल्हा-दुल्हन के लिए एक खास पल होता है. इस पल को यादगार बनाने के लिए कई जोड़े कुछ खास करते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें दुल्हन ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया. उसने वरमाला से पहले बारात में एंट्री करते हुए शानदार डांस किया. उसकी परफॉर्मेंस इतनी बढ़िया थी कि दूल्हा और मेहमान सभी उसकी तारीफ कर रहे थे. इस वीडियो ने सभी को हंसने और थिरकने पर मजबूर कर दिया है.

दुल्हन का धमाकेदार डांस
इस वीडियो में दुल्हन ने वरमाला से पहले बेहतरीन एंट्री डांस किया. उसने दूल्हे को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश की. बारातियों की नजरें दूल्हे से हटकर सिर्फ दुल्हन पर टिक गईं. दुल्हन ने ‘मैं तो अपनी साजन के द्वार चली रे’ गाने पर जोरदार ठुमके लगाए. सभी मेहमान उसे जमकर चीयर कर रहे थे.


यूट्यूब पर ये धमाकेदार वीडियो दुल्हन के डांस से सबका दिल जीत रहा है. देखें वीडियो

.

नेटिजन्स की तारीफें
दुल्हन के डांस मूव्स (Dance Moves) से हर कोई हैरान रह गया. नेटिजन्स (Netizens) भी उसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अगर मुस्कान और एक्सप्रेशन का कोई अवार्ड होता, तो ये दुल्हन जीत जाती.' दुल्हन का डांस देखकर सब उसकी हर अदा पर फिदा हो गए.

दूल्हा भी थिरका
वीडियो के अंत में दूल्हा भी दुल्हन के साथ डांस करता नजर आया. उसने अपने गले में 100-100 रुपये की नोटों की माला पहन रखी थी. दुल्हन ने अपने एक्सप्रेशंस के साथ ऐसा डांस किया कि मेहमान बस देखते रह गए.


ये भी पढ़ें-  Mumbai Police Video Viral: रतन टाटा के अंतिम संस्कार में जा रहे शांतनु को मुंबई पुलिस ने क्यों रोका? वीडियो हुआ वायरल 


12 मिलियन व्यूज
ये वायरल वीडियो विशाखा विमल ने यूट्यूब (Youtube) पर शेयर किया है. इसे अब तक 12 मिलियन (12 Million) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'वीडियो के 1:42 मिनट पर आपकी आंखों में जो पवित्रता है, वो कमाल की है. इसे बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं सकता.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से