Ministry Of Sex: इस देश में खोला जा रहा 'सेक्स मंत्रालय', कपल को दिया जाएगा खास ऑफर

Written By रईश खान | Updated: Nov 12, 2024, 11:52 PM IST

Russia Nina Ostanina

यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस को घटते जन्म दर का डर सता रहा है. ऐसे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देश में 'सेक्स मंत्रालय' बनाने पर विचार कर रहे हैं. पुतिन की करीबी और रूसी सांसद फैमिली प्रोटेक्शन, पाटर्निटी, मैटरनिटी, चाइल्डहुड कमेटी की अध्यक्ष नीना ओस्तानिना को इस मंत्रालय की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Russia Sex Ministry: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस को घटते जन्म दर का डर सता रहा है. ऐसे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देश में 'सेक्स मंत्रालय' बनाने पर विचार कर रहे हैं. पुतिन की करीबी और रूसी सांसद फैमिली प्रोटेक्शन, पाटर्निटी, मैटरनिटी, चाइल्डहुड कमेटी की अध्यक्ष नीना ओस्तानिना को इस मंत्रालय की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रूस के अधिकारी घटती जनसंख्या को रोकने के लिए राष्ट्रपति पुतिन के आह्वान को पूरा करने के लिए विचारों पर काम कर रहे हैं. प्रस्ताव दिए गए हैं कि रात में 10 बजे से 2 बजे तक घर की लाइट-इंटरनेट बंद कर दिए जाएं. बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाए. कपल की पहली डेट लिए सरकार खर्च उठाए और ऑफिस में सेक्स करने की अनुमति दी जाए.

सेक्स लाइफ पर करें फोकस
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध की वजह से रूस में जन्म दर की समस्या ज्यादा पैदा हुई है. लोग इतने डरे हुए हैं कि अपनी सेक्स लाइफ पर फोकस ही नहीं कर पा रहे हैं. रूस-यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है. जिसमें काफी जानमाल का नुकसान हो चुका है.

पुतिन की समर्थक और डिप्टी मेयर अनास्तासिया राकोवा ने रशियन महिलाओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की. इसी के तहत'सेक्स मंत्रालय' को जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए एक पहल रूप के में देखा जा रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.