डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक विचित्र घटना सामने आई है. यहां पर वीवीआईपी (VVIP) नंबर वाली गाड़ी से पहुंचे चोर बकरा उठाकर फरार हो गए. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज की. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला लखनऊ के गोमतीनगर इलाके का है. जहां एक बकरा टहल रहा था. इस बीच VVIP नंबर की कार से आए कुछ लोगों ने आसपास का माहौल लिया. जब उन्हें लगा कि आसपास कोई नहीं देख रहा है तो युवकों ने बकरे को उठाकर कार में भर लिया. वह मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Adipurush Updates: Prabhas की फिल्म के लिए दिखी फैंस की दीवानगी, कहीं सज गए थियटर तो कहीं फ्री में बंट रहे टिकट
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार युवक पहले गली में टहलते हैं और फिर अचानक बकरे को पकड़ लेते हैं. जिसके बाद वह बकरे को गाड़ी में रख लेते हैं. बकरे को गाड़ी में रखते ही वहां से फुर्ती से फरार हो जाते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कार का नंबर UP 78 BV 9000 है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Adipurush के डायरेक्टर Om Raut, जिनके नाम पर लगे हैं 500 करोड़ रुपये
मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस
आरिफ नाम के एक युवक मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ पुलिस इस मामले में आरोपियों को कितनी जल्दी पकड़ पाती है. वहीं, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.