डीएनए हिंदी: एक चोर को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसे दुनिया का सबसे बेवकूफ अपराधी बताया है. मामला साउथ अफ्रीका का है यहां पर एक व्यक्ति पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सीधे पुलिस स्टेशन चला गया. वह थाने में घूम रहा था तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया. 40 साल का Thomas Ngcobo सात साल पहले हार्डवेयर प्रॉडक्ट्स की चोरी करने के बाद से गायब था. इनकी कीमत करीब 91 हजार रुपए थी.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने ब्रह्मास्त्र में कुल कितनी बार कहा शिवा, वायरल हुए मजेदार मीम
मामला 2015 का है इस शख्स को ये सभी हार्डवेयर प्रॉडक्ट्स किसी एड्रेस पर डिलीवर करने थे लेकिन उसने अपने मालिक को बिना बताए ये सभी कहीं और पहुंचा दिए थे. यह चोरी उसने साउथ अफ्रीका के Mpumalanga से की थी जिसके बाद पुलिस ने इसका नाम वांटेड लिस्ट में डाला हुआ था. Thomas Ngcobo सात साल बाद पुलिस स्टेशन पुलिस में भर्ती होने की जानकारी लेने के लिए गया था. वह सामने वाले गेट से थाने में घुस गया जिसके बाद पूछताछ करने के बाद उसे पकड़ लिया. Mpumalanga में SAPS के प्रोविंशियल कमिश्नर Daphney Manamela ने कहा कि हम सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. अभी भी कई अपराधी बाहर घूम रहे हैं लेकिन जल्द ही हम इन्हें भी पकड़ लेंगे.
यह भी पढ़ें: इस 1 रुपये के नोट में ऐसा क्या है कि लोग मुंहमांगी कीमत देने को हो गए तैयार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.