डीएनए हिंदी: महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) की मौत के बाद अब उनके बड़े बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा बने हैं. इस बीच गद्दी संभालने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चार्ल्स गुस्से में तमतमाते नजर आ रहे हैं. वहीं, रॉयटर्स की मानें तो हाल ही के दिनों में यह दूसरी बार है जब उन्होंने ऐसे आयोजनों के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, किंग चार्ल्स III उत्तरी आयरलैंड में बेलफास्ट के पास हिल्सबोरो कैसल पहुंचे थे. यहां वे विजिटर्स डायरी पर हस्ताक्षर कर रहे थे. इस बीच उनके हाथ में मौजूद कलम लीक हो गई. अब जैसे ही किंग के हाथों में इंक लगी, वे गुस्से से तमतमा उठे. इसके बाद तो उन्होंने एक-एक कर कई बातें सुना डाली. चार्ल्स ने गुस्से में कहा, 'ओह गॉड! मुझे ये कतई पसंद नहीं' यह कहते हुए चार्ल्स खड़े हुए और अपनी पत्नि कैमिला को पेन थमा दिया.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस गंदी चीज को बर्दाश्त नहीं कर सकता. हर बार ऐसा होता है.'
यह भी पढ़ें- Viral: हर की पौड़ी पर किया 'काला चश्मा' वाला वायरल डांस, अब पड़ रही हैं गालियां
यहां देखें वीडियो-
बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब किंग चार्ल्स ने कैमरे के सामने अपना आपा खोया हो. इससे पहले एक और हस्ताक्षर करने के मौके पर उन्होंने बेहद नाराजगी भरे लहजे में एक सहयोगी को टेबल को साफ करने के लिए कहा था. बीते शनिवार को लंदन में कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए एक पेन होल्डर उनके सामने आ रहा था. इसपर भी वे गुस्से में सहायकों को इशारा करते हुए देखे गए थे.
वहीं, चार्ल्स के राजा बनने से पहले उनके एक पूर्व साथी ने रॉयटर्स को बताया था कि चार्ल्स वैसे तो काफी खुशमिजाज हैं लेकिन उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा भी आ जाता है. उन्हें हर एक चीज अपनी जगह और एकदम ठीक चाहिए.
यह भी पढ़ें- Swiggy डिलीवरी बॉय की इंसानियत को सलाम, मां को बेटे से मिलवाने के लिए बना 'हनुमान'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.