डीएनए हिंदी: आपने कभी सोचा है कि किसी के हंसने के तरीके से उसकी पर्सनैलिटी के बारे में पता लगाया जा सकता है. कई स्टडीज और रिपोर्ट्स के अनुसार यह माना गया है कि लोगों के हसंने के स्टाइल से उनकी पर्सनैलिटी के बारे में पता किया जा सकता है. आज हम आपको लाउड यानी की जोरदार हंसने वाले, Giggle करने वाले और मुंह ढ़क कर हंसने वले लोगों की पर्सनैलिटी के बारे में बताएंगे.
जोरदार हंसी (Loud Laugh)
ऐसे लोग जो खुलकर एक दम जोरदार हंसी हंसते हैं वो लोग खुलकर अपनी लाइफ इन्जॉय करते हैं. जोरदार हंसी हंसने वाले लोग फियरलेस और कॉन्फिडेंट होते हैं. ये इस बात की परवाह नहीं करते कि कोई इनके बारे में क्या सोचता है. यह बेझिझक खुलकर हंसते हैं. जोरदार हंसी हंसने वाले ये लोग बहुत ही एनर्जेटिक होते हैं.
गिगल वाली हंसी (Giggle Laugh)
अगर आप जोर से हंसने की जगह गिगल करते हुए हंसते हैं तो आपका नेचर बहुत ही शर्मिला है. ऐसे लोग अपनी हंसी को इन्जॉय तो करते हैं लेकिन वे ये सोचते रहते हैं कि कोई इनके बारे में क्या सोचेगा. ये लोगों को अपनी तरफ आकर्षित नहीं करना चाहते हैं और ज्यादा लोगों से घुलना-मिलना भी पसंद नहीं करते. ये लोग गिने-चुने दोस्त बनाते हैं और उनके साथ ही कंफर्टेबल रहते हैं.
मुंह ढक कर हंसना (Covering Mouth Laugh)
मुंह ढक कर हंसने वाले लोगों की पर्सनैलिटी बहुत ही युनीक होती है. ऐसे लोग उन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं जिन्हें बाकि लोग इग्नोर करते हैं. ये छोटी चीजों को भी खूब इन्जॉय करते हैं. इनकी तरह की सोच रखने वाला व्यक्ति ही इन्हें आसानी से समझ सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.