Weeding Viral Video: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख लोग हैरान रह गए. बारात के समय दूल्हे के परिवार ने एक अनोखा काम किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि घर के तीन तल्लों से परिवार के सदस्य बारात पर नोट उड़ा रहे हैं. वीडियो के अनुसार, इन नोटों में 100, 200 और 500 रुपये के नोट शामिल थे.
इतने लाख उड़ा दिए गए
यूजर के अनुसार, इस शादी के दौरान करीब 20 लाख रुपये की करेंसी उड़ाई गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के पहले तल्ले से कुछ लोग नोटों की बारिश कर रहे होते हैं, वहीं दूसरे तल्ले से एक व्यक्ति नोटों की गड्डी उड़ा रहा होता है. सबसे ऊपर तीसरी मंजिल से तीन लोग भी इस खेल का हिस्सा बने हुए हैं और नोटों की गड्डियां उड़ा रहे होते हैं.
ये भी पढ़ें- Viral Video: बच्चे को साथ लेकर फूड डिलीवरी कर रही थी मां, लोगों ने बताया आज की 'झांसी की रानी'
इस अकाउंट से किया गया पोस्ट
इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. अब तक इसे 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि नोटों की बारिश होते देख कुछ लोग पैसे लूटने के काम में लग जाते हैं. 1 मिनट के इस वीडियो ने यूजर्स को जबरदस्त प्रतिक्रियाओं के लिए मजबूर किया है. यह वीडियो सिद्धार्थनगर के देवलहवा गांव के अफजाल और अरमान की शादी का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @sanjayjourno नाम के यूजर ने पोस्ट किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.