गैंडे का वीडियो बनाना पड़ा भारी, अचानक झाड़ में से निकला और कर दिया हमला, देखें जीप पलटने पर क्या हुआ हाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 27, 2023, 12:00 PM IST

पर्यटकों की तरफ दौड़े गैंडे, डर गया ड्राइवर.

जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है. एक गैंडे की वजह से कई लोगों की जान जा सकती थी.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है. दो गैंडों के अचानक सामने आ जाने की वजह से पर्यटकों से भरी एक गाड़ी खाई में पलट गई. गनीमत बस इतनी रही कि कोई गंभीर रूस से जख्मी नहीं हुआ है, सबकी जान बच गई है. 

दरअसल 6 पर्यटक एक नेशनल पार्क में एक हुडलेस गाड़ी में सवार होकर जंगल सफारी पर निकले थे. रास्ते में अचानक दो गैंडे सामने आ गए. दोनों आपस में लड़ रहे थे. तभी गाड़ी उनके सामने पहुंच गई. गाड़ी को देखते ही गैंडे भड़क गए और सामने से दौड़कर आने लगे.

ड्राइवर को लगा गैंडा गाड़ी की ओर आ रहा है. ड्राइवर ने रिवर्स गियर में गाड़ी को बैक करना शुरू कर दिया. डर की वजह से गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और गाड़ी खाई में जा गिरी. पीछे खाई है, यह ड्राइवर देख ही नहीं पाया.

इसे भी पढ़ें- तलवार से उंगलिया काटने वाले बदमाश को पुलिस ने मारी गोली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था Video


देखिए जब गाड़ी की तरफ दौड़ पड़े गैंडे


गाड़ी गिरी और घायल हो गए 7 लोग

ड्राइवर समेत कुल 7 लोग दुर्घटना के बाद घायल हो गए. घायलों का इलाज मदारीहाट स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वायरल वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि जंगल की यात्रा, सावधानी से करनी चाहिए. ज्यादा एडवेंचर जिंदगी पर भारी पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें- OMG: पैसे लेकर डेट करती है ये लड़की, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

जंगल में सामने आए खतरनाक जानवर तो क्या करें?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप किसी नेशनल रिजर्व पार्क में खतरनाक जानवरों को देखने जा रहे हैं तो थोड़े सावधानी से जाएं. अगर आप अपनी गाड़ी से हैं तो जानवरों के आने पर डर या दहशत में आकर कोई फैसला न लें. सावधानी से रुकें, इंतजार करें और उन्हें जाने दें. अगर आप हड़बड़ी दिखाएंगे तो बड़ा हादसा हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.