डीएनए हिंदी: आजकल लोग कुछ भी जानकारी लेने के लिए सबसे पहले इंटरनेट की मदद लेते हैं. लोग अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को बेहतर बनाने के लिए इंटरनेट पर तरीके खोजते हैं. गूगल पर बड़ी ही दिलचस्प और अजब-गजब बातें सर्च होती हैं. गूगल ने हाल में अपनी एक सर्च रिपोर्ट जारी की है जिसमें उन्होंने यूजर्स द्वारा की गई सर्च की जानकारी दी है. इस सर्च रिपोर्ट में महिलाओं के द्वारा किए गए गूगल सर्च की बहुत सी दिलचस्प बातें सामने आई हैं. रिपोर्ट में पाया गया कि लड़कियां अपने करियर और लाइफस्टाइल से जुड़ी बातें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करती हैं.
गूगल की नई सर्च रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 15 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं. इनमें से भारत में लगभग 6 करोड़ महिला यूजर्स हैं. रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार इन 6 करोड़ यूजर्स में से 75 प्रतिशत महिलाएं 15-34 के एज ग्रुप की हैं और लड़कियां सबसे ज्यादा अपने करियर को अटेंशन देती हैं. वे गूगल पर सबसे ज्यादा करियर से जुड़ी बातों को सर्च करती हैं. जैसे कौनसा कोर्स करियर ऑप्शन के लिए सबसे बेहतर है और किस दिशा में करियर बनाना सही है. कई बार इन कोर्स से रिलेटेड बातें भी लड़कियां गूगल पर सर्च करती हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: पुलिस ने रॉन्ग साइड से आने पर रोका तो गुस्से में बाइक को लगा दी आग
फैशन और ब्यूटी के मामले में आगे रहना चाहती हैं लड़कियां
गूगल पर लड़कियां फैशन और ब्यूटी के बारे में भी सर्च करती हैं. लड़कियां सबसे ज्यादा फैशन, ट्रेंड्स, ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और घरेलू ब्यूटी टिप्स के बारे में सर्च करना बहुत पसंद करती हैं. लड़कियों को मेंहदी लगाना बहुत पसंद होता है तो वे गूगल पर लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन भी सर्च करती हैं. म्यूजिक सुनना तो सबको पसंद होता है इस मामले में भी लड़कियां पीछे नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें रोमांटिक म्यूजिक सुनना ज्यादा पसंद है इसके अलावा लड़कियों कि दिलचस्पी रोमांटिक शायरियों में भी है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: टूट कर गिरी ऑफिस की छत, नीचे गिरा 7 फुट लंबा कोबरा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.