डीएनए हिंदी: Google ने आज अपने डूडल पर एक खास महिला को सम्मान दिया है. आज यानी 23 अगस्त के दिन आपको गूगल पर अन्ना मणि नजर आएंगी. अन्ना मणि भारतीय मौसम विज्ञानी रही हैं और उनके 104वें बर्थडे पर गूगल ने उन्हें याद किया. अन्ना ने मौसम का अवलोकन करने में मदद करने वाले उपकरण डिजाइन करने में अहम योगदान दिया है. ये उपकरण भारत के मौसम को मापने और पूर्वानुमान लगाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं.
Who is Anna Mani ?
कौन हैं अन्ना मणि ?
अन्ना मणि का जन्म 23 अगस्त, 1918 को केरल के पीरूमेडू में हुआ था. उन्होंने मौमस विज्ञान के क्षेत्र में ऐसा काम किया कि भौतिक विज्ञानी और मौसम विज्ञानी उन्हें भारत की मौसम महिला कहते थे. अन्ना मणि की कोशिशों की वजह से ही भारत में मौसम का पूर्वानुमान लगाना संभव हुआ. उन्हीं के योगदान का सम्मान करते हुए गूगल ने उनके 104वें जन्मदिन पर खास डूडल बनाया.
यह भी पढ़ें: viral: साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलती दिखीं महुआ मोइत्रा, शॉट लगाते हुए यूं संभाली साड़ी
अन्ना ने 1939 में चेन्नई (मद्रास) के प्रेसिडेंसी कॉलेज से भौतिक और रसायन विज्ञान में ग्रैजुएशन की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह इंपीरियल कॉलेज लंदन गईं. वहां उन्होंने मौसम से जुड़े उपकरणों में विशेषज्ञता हासिल की. वह 1948 में भारत लौटीं और मौसम विभाग में नौकरी की शुरुआत की. अन्ना ने मौसम विज्ञान उपकरणों से संबंधित कई रिसर्च पेपर भी लिखे हैं.
साल 1969 में अन्ना को भारतीय मौसम विभाग में उप महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया. अन्ना ने बेंगलुरू में एक कार्यशाला स्थापित की जो हवा की गति और सौर ऊर्जा को मापने का काम करती थी. इसके अलावा उन्होंने ओजोन परत पर भी रिसर्च की. 1976 में वह भारतीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक पद से सेवानिवृत हुई.
यह भी पढ़ें: Viral: प्लास्टिक जैसी हो गई लड़की की स्किन, सांप की तरह उतरी केचुली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.