डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया और कॉन्टेंट क्रिएशन की दुनिया में तमाम ऐसे चेहरे हैं जो गुमनामी के संसार से अचानक बाहर आए और हर तरफ छा गए. ज़ैन सैफी भी ऐसे ही एक सोशल मीडिया स्टार और ऐक्टर हैं. मशहूर यूट्यूब चैनल राउंडटूहेल के लिए काम करने वाले ज़ैन सैफी को उनके किरदारों के लिए जाना जाता है. राउंड2हेल के कई किरदार उनकी पहचान बन गए हैं. कभी ग्रेजुएशन के बाद क्या करना है वाले सवालों से जूझ रहे ज़ैन अब हर दिन यही सोचते हैं कि अभी क्या-क्या करना है.
जै़न सैफी का असली नाम शाहरुख सैफी है. हालांकि, कॉन्टेंट की दुनिया में लोग उन्हें जै़न के नाम से ही जानते हैं. उनके कई किरदार काफी मशहूर हुए हैं. डीएनए हिंदी को ज़ैन सैफी ने बताया कि यूट्यूब पर आने के लिए कोई खास योजना नहीं थी. बस यूं ही वीडियो बनाने शुरू किए और वीडियो चल निकले तो धीरे-धीरे इसी को अपना करियर बना लिया.
यह भी पढ़ें- मिस इंडिया से मल्टी नेशनल कंपनी की जॉब तक, जानिए इस खूबसूरत मॉडल की दिलचस्प कहानी
10 घंटे में लाखों सब्सक्राइबर
Round2Hell यूट्यूब चैनल से अपने वीडियो के लिए मशहूर हुए ज़ैन सैफी ने हाल ही में अपना खुद का नया यूट्यूब चैनल शुरू हुआ. यहां भी ज़ैन को दर्शकों का खूब प्यार मिला. सिर्फ 10 घंटों में ही उनके लाखों सब्सक्राइबर हो गए. इस चैनल पर जै़न अपने कुछ कॉमेडी वीडियो शेयर करेंगे. मौजूदा समय में इंस्टाग्राम पर भी 4 मिलियन यानी 40 लाख से ज्यादा लोग ज़ैन को फॉलो करते हैं.
YouTube की दुनिया में कैसे आए ज़ैन?
ज़ैन बताते हैं कि शुरू से ही वह ऐक्टिंग करना चाहता थे और उन्हें सिर्फ यही काम पसंद था. ज़ैन ने यह भी बताया कि उन्होंने B.Sc. की पढ़ाई की है लेकिन अब सारा ध्यान वीडियो बनाने पर ही होता है. इनकी टीम लंबे वीडियो बनाती है इसलिए वीडियो की संख्या कम होती है. जै़न पहले भी एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनका ध्यान लोगों को ज्यादा से ज्यादा हंसाने पर है उसके लिए चाहे जितना लंबा वीडियो बनाना पड़ जाए.
यह भी पढ़ें- क्या 2006 में ही हो गई थी टाइटैनिक पनडुब्बी हादसे की भविष्यवाणी? वायरल हो रहा ये वीडियो
कितना कमाते हैं ज़ैन?
ज़ैन ने बताया कि यूट्यूब पर करियर शुरू करने से पहले उन्हें कोई फंडिंग या कोई फाइनैंशियल बैकअप नहीं था. यूट्यूब से ही धीरे-धीरे कमाई की और इसी से और पैसे आने लगे. जै़न ने खुद डीएनए हिंदी को बताया कि उनकी महीने की कमाई लाखों रुपये में है. हालांकि, उन्होंने वह राशि नहीं बताई लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार किया कि वह हर महीने वीडियो मेकिंग से कुछ लाख रुपये कमा लेते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.