जापान अपने अनोखी संस्कृति, संस्थाओं का कौशल और साफ-सफाई को लेकर जाना जाता है. भारत की एक इन्फ्लुएंसर ने जापान की सड़कों की सफाई का एक टेस्ट करने की सोची. लड़की ने कुछ ऐसी सच्चाईयां सामने रखीं कि सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. इंफ्लुएंसर ने ये टेस्ट अपने जापान ट्रिप के दौरान किया.
कौन है वो इंडियन इंफ्लुएंसर?
भारतीय इंफ्लुएंसर सिमरन बलार जैन ने तय किया कि आज जापान की सड़कों पर घूमकर यहां की सफाई का जायजा लिया जाता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंफ्लुएंसर ने एक दुकान से नए सफेद मोजे खरीदे और उन्हें पहनकर सड़क पर चलने लगी. हाथों में जूते लेकर और पैरों में मोजे पहनकर इंफ्लुएंसर सड़कों पर घूमती रही.
...तो क्या निकली सच्चाई?
इंफ्लुएंसर ने जो सफेद मोजे खरीदे उन्हें पहनकर सड़को को तो नाप लिया, पर मोजे वैसे ही सफेद बने रहे. उनमें कोई गंदगी नहीं लगी. वीडियो के अंत में लड़की ने अपने मोजे दिखाए, वे वैसे ही सफेद थे.
यह भी पढ़ें - Viral Video: सिर कटने के डेढ़ साल तक जिंदा रहा ये मुर्गा, मालिक को बना दिया करोड़पति, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
सोशल मीडिया पर लोगों का हैरान कर देने वाला रिएक्शन
भारतीय इंफ्लुएंसर का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. वीडियो पर 26 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं और दुनिया भर के लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा-'मैं हैरान हूं, आखिर कैसे मोजे अभी भी साफ हैं?' एक अन्य ने लिखा-कोई कैसे बेझिझक बिना गंदगी की चिंता किए बिना जूतों के सिर्फ मोजे पहनकर घूम सकता है. एक यूजर ने लिखा-जापान वैसा ही साफ है जैसा वहां के लोग कहते हैं. एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कहा-यही वजह है कि मैं जापान जाना चाहता हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.