मोबाइल के लिए पति को मार दी ठोकर, निकाह के 15 दिन में ही टूट गया रिश्ता

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 01, 2023, 09:59 AM IST

नई बहू को ससुराल वालों ने सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने को कहा तो उसने अपने मायके में शिकायत कर दी. जिसके बाद मामला बढ़ गया.

डीएनए हिंदी: बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक गांव में 15 दिन पहले ब्याह कर आई दुल्हन ने मोबाइल के लिए पति को ही छोड़ दिया. इतना ही नहीं, मोबाइल पर रोक टोक लगने पर दुल्हन ने अपने मायके में फोन कर शिकायत कर दी. जिसके बाद लड़की का भाई अपनी बहन के घर पहुंच गया. उसने अपने जीजा पर ही बन्दूक तान दी. इस मामले में दोनों परिवार थाने पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 

बिहार के हाजीपुर जिले के लालगंज थाना इलाके में रहने वाले इलियास का निकाह हाजीपुर की ही रहने वाली सबा खातून से हुआ था. खूब धूमधाम से हुई शादी के बाद सबा खातून अपने ससुराल आ गईं. यहां पर सबा के हाथ में हमेशा मोबाइल रहता था. ऐसे में ससुराल वालों ने टोकना शुरू कर दिया. सबा के पति भी उसकी इस आदत से परेशान हो गए थे.

 यह भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस को जिताया, अब सुनील कानुगोलू बने CM सिद्धारमैया के मुख्य सलाहकार

मोबाइल के लिए घर में होने लगी लड़ाई 

सबा पर जब फोन न चलाने का दबाव डाला जाने लगा तो घर में लड़ाई शुरू हो गई. इस बीच सबा ने अपने मायके में फोन कर पति और अन्य परिजन की शिकायत कर दी. ऐसे में मायके के लोग बेटी के ससुराल पहुंच गए. इस दौरान वहां पर सबा के फोन चलाने को लेकर बहस हो गई. इस बीच सबा के भाई ने अपने जीजा पर बन्दूक तान दी. 

यह भी पढ़ें- केजरीवाल पर बरसे ओवैसी, '370 पर BJP का साथ क्यों दिया?', AIMIM नहीं देगी AAP का साथ 

मामला पहुंच गया थाने 

इसकी सूचना लालगंज थाने पहुंच गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सबा के भाई को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस दोनों को पक्षों को थाने उठा लाई. ससुराल और मायके पक्ष के बीच हुई चर्चा के बाद सबा अपने मायके चली गई. उसने कहा कि वह अपने पति को छोड़ सकती है लेकिन मोबाइल नहीं छोड़ सकती. ऐसे में 15 दिन पहले हुई शादी मोबाइल की वजह से टूट गई. इस मामले में मायके वाले ने कहा कि निकाह के बाद से ही इन लोगों ने सबा को परेशान करना शुरू कर दिया था. वहीं, इलियास के घरवालों ने कहा कि इनके सारे आरोप झूठे हैं. सबा को मोबाइल चलाने से मना करने पर ही इतना बवाल हुआ है. इस पूरे मामले पर एसडीओपी ओम प्रकाश ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.