महिला ने शरीर पर बनवाएं इतने टैटू, अब टॉयलेट साफ करने की भी नहीं मिल रही नौकरी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 07, 2023, 07:01 PM IST

टैटू बनवाने की वजह से महिला को नौकरी नहीं मिल रही है. उसके बावजूद भी वह हर हफ्ते अपने शरीर पर टैटू बनवा रही है.

डीएनए हिंदी: टैटू लोगों का ध्यान खूब आकर्षित करता है. ऐसे में लोग टैटू कोई फैशन स्टेटमेंट की तरह लेते हैं. ऐसे में लोग अपने शरीर में खूब टैटू बनवाते हैं. ब्रिटिश की एक महिला ने अपने शरीर में एक-दो नहीं बल्कि इतने ज्यादा टैटू बनवा लिए कि अब उसे कहीं नौकरी ही नहीं मिल रही है. महिला ने खुद बताया कि टैटू की वजह से उसे अब टॉयलेट साफ करने की भी नौकरी नहीं मिल रही.

द न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम के वेल्स की रहने वाली 46 वर्षीय मेलिसा स्लोअन ने अपने शरीर पर करीब 800 से ज्यादा टैटू बनवा लिए हैं. उसने अपने चेहरे पर भी टैटू बनवा लिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेलिसा स्लोअन ने बताया कि पहले वाह शौचालयों की सफाई करने का काम करती थी लेकिन उन्हें टैटू बनवाने के बाद वह नौकरी भी नहीं मिल रही.

इसे भी पढ़ें- Mc'd Burger से भी टमाटर की छुट्टी, 100 के पार वाले दाम ने McDonalds का भी निकाला दम

नौकरी ना मिलने पर महिला ने कही ऐसी बात

मेलिसा स्लोअन ने बताया कि उन्होंने पहली बार 20 साल की उम्र में टैटू बनवाया था और उसके बाद लगातार शरीर पर टैटू बनवाती रही. दो बच्चों की मां मेलिसा ने कहा कि कई कंपनियों द्वारा उन्हें कहा गया कि अब उन्हें पूरी जिंदगी नौकरी नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि इतने टैटू बनने के बाद एक जगह नौकरी मिली भी थी लेकिन वहां पर लंबे समय तक उन्हें नहीं रखा गया. अगर मुझे किसी भी प्रकार की नौकरी का ऑफर मिलता है तो मैं जरूर करने जाऊंगी.

इसे भी पढ़ें- Modi Surname Case: गुजरात हाई कोर्ट ने भी दिया राहुल गांधी को बड़ा झटका, बरकरार रहेगी दो साल की सजा, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

अभी भी शरीर पर बनवा रही है टैटू

महिला ने बताया कि काम न मिलने के बाद भी वह हर हफ्ते अपने शरीर पर तीन नए टैटू बनवा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें खासकर चेहरे पर टैटू बनवाने का बहुत शौक है और उसके चेहरे पर कोई भी खाली जगह नहीं बची है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.