दुनिया भर में कई लोगों को किसी न किसी चीज से एलर्जी होती है, ये चाहे धूल-मिट्टी से हो या फिर खाने पीने से. ऐसे में लोग उन चीजों से दूर ही रहते हैं, जिनसे उन्हें एलर्जी होती है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपनी एक ऐसी एलर्जी के बारे में बताया जिसने उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया है.
पानी, खाना और हवा, इंसानो के ये चीजें जीने के लिए बहुत जरूरी होती है. क्या कभी आपने सोचा है कि अगर इनमें से किसी एक चीज से आपको एलर्जी हो जाएं तो आप कैसे जीएंगे. हाल ही में एबी नाम की महिला को पता चला कि उसे पानी से एलर्जी है. वह पानी पी तो सकती है पर पानी से नहा नहीं सकती है. ट्रूली चैनल के बॉर्न डिफरेंट सीरीज में उन्होनें बताया है कि उन्हें एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया नाम की असामान्य एलर्जी है.
यह भी पढ़ें:ड्रेस को लेकर हुआ बवाल, News Anchor को आया भद्दा ईमेल, दिया मुंहतोड़ जवाब
इस एलर्जी में पानी को छूते ही एबी की त्वचा पर भयानक रिएक्शन होता है जैसे खुजली, सूजन और जलन. यह एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है जिसके दुनिया भर में बहुत कम ही मामले सामने आए है. एबी ने आगे बताया कि वह एक नॉर्मल रूटीन फॉलो करती है, हफ्ते में सिर्फ एक ही बार नहाती है और वो भी काफी जल्दी ताकि उसे ज्यादा देर तक पानी में न रहना पड़े. अगर वह ज्यादा देर तक पानी में रहती है तो उसकी हेल्थ कंडीशन बेहद भयानक हो जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.