Video: लुटेरों से अकेली भिड़ गई बैंक मैनेजर, महिला के आगे पस्त हुए बदमाश

| Updated: Oct 17, 2022, 11:27 AM IST

हाथ में प्लास लेकर लुटेरे से भिड़ गई बैंक मैनेजर

बैंक मैनेजर ने हाथ में प्लास लेकर इस हथियारबंद लुटेरे का सामना किया. वायरल वीडियो में महिला की दिलेरी देख आप भी फैन हो जाएंगे.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके से बैंक लूटने की एक घटना सामने आई है. कुछ लुटेरे मरुथरा बैंक को लूटने के इरादे से घुसे लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि वहां एक 'रिवॉल्वर रानी' से मुलाकात हो जाएगी. इस 'रिवॉल्वर रानी' के पास एक रिवॉल्वर रूपी प्लास था. इसी प्लास की मदद से उसने लुटेरों के हौसले पस्त किए और बाहर का रास्ता दिखाया. बैंक मैनेजर ने ऐसी बहादुरी दिखाई कि अब हर कोई उसकी सूझबूझ और हिम्मत की तारीफ कर रहा है. बदमाश चाकू की नोक पर लोगों को डरा-धमका रहे थे लेकिन वे बैंक की मैनेजर पूनम गुप्ता को नहीं डरा पाए. पूनम गुप्ता ने हथियारबंद लुटेरे का डट कर सामना किया. हंगामे के बीच बैंक के सुरक्षाकर्मी भी मदद के लिए आए चोर को पकड़ कर बाहर किया.

बैंक मैनेजर ने हाथ में प्लास लेकर इस हथियारबंद लुटेरे का सामना किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब लुटेरा पूनम गुप्ता पर चाकू से वार करने की कोशिश करता है तभी महिला प्लास से इसके हाथ पर वार करती है. इस महिला के साहस के सामने हथियारबंद चोर के हौसले भी ढह गए और वह इस महिला का सामना नहीं कर पाया. बाद में बैंककर्मियों की मदद से लुटेरे को पकड़ लिया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस महिला की तारीफ कर रहे हैं वहीं कई लोग बैंक में लुटेरे के घुस जाने की वजह से बैंक के सिक्योरिटी पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - शादी के मंडप में दुल्हे के साथ हुआ कांड, दुल्हन को देख उड़ गए होश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शनिवार, 15 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे की है. कर्मचारियों ने बताया कि यह लुटेरा बैंक में आकर स्टाफ से सारे पैसे बैग में भरने के लिए कह रहा था. इस समय बैंक में करीब 35 लाख रुपये नकद जमा था जो इस बैंक महिला की बहादुरी की वजह से बच गया. श्रीगगंगानगर की मीरा चौकी क्षेत्र की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. 

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की सबसे लंबी बास्केटबॉल प्लेयर, उनके सामने बिग बी भी लगेंगे छोटे 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर