Viral: दहेज में नहीं मिली भैंस तो पति ने दिया तलाक, अब फंसे ससुरालवाले

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 11, 2022, 04:06 PM IST

फूलबानो लंबे समय से अपने ससुरालवालों का टॉर्चर झेल रही थी. 2021 में उसे यह कहकर घर से निकाल दिया कि भैंस न लाओ तो घर मत आना.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दहेज में भैंस न मिलने से एक शख्स ऐसा नाराज हुआ कि पत्नी को तीन तलाक दे दिया. बदायूं के उघैनी गांव में शादी के चार साल तक पति को इंतजार था कि दहेज की भैंस मिलेगा. इसके अलावा उसने एक लाख रुपये की मांग भी की थी. जब लंबे इंतजार के बाद भी उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

पीड़ित फूलबानो ने पति पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पुलिस ने ससुरालवालों पर 156(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि पिता मुन्ने मियां ने मई 2017 में मुस्लिम रीति रिवाज से उसका निकाह अलापुर के गांव उघैनी में किया था. फूलबानो का निकाह नूरउद्दीन के बेटे समीरउद्दीन के साथ हुआ. दोनों की शादी के कुछ दिन बाद ही पति समीरउद्दीन और सास मुकीसा व ननद परवीन समेत दूसरे ससुरालवाले उसे कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करने लगे. महिला के साथ आए दिन मारपीट और घर से निकाल देने की धमकी देते.

यह भी पढ़ें: Viral: फ्लाइट में सिगरेट पीता था बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया, बदनामी हुई तो यूं झाड़ा पल्ला

जब तंग आकर फूलबानो ने अपने घर शिकायत की तो वे ससुराल पहुंचे. बातचीत से कुछ दिन मुसीबत सुलधी लेकिन फिर सभी उससे भैंस और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. 2021 में उसे घर से निकाल दिया. उन्होंने इतना तक कहा कि बिना भैंस के घर में मत आना. पीड़िता ने इस मामले में अब एफआईआर दर्ज करवाई है. उसकी शिकायत है भैंस और पैसों की वजह से उसे तीन तलाक दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पुलिस की मेस में मिल रहा है घटिया खाना, कॉन्स्टेबल ने रो-रोकर सुनाया दुख

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.