6 सालों से अपने ही 'भाई' को डेट कर रही थी महिला, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 03, 2022, 08:01 AM IST

महिला ने रेडिट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया, 'हम दोनों एडॉप्टेड चाइल्ड हैं. जब मैं हाई स्कूल में थी, तब मुझे इसकी जानकारी हुई. वहीं, मेरे पार्टनर ने भी मुझे बताया था कि उसे भी गोद लिया गया है.

डीएनए हिंदी: जरा सोचिए आप सालों से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और एक दिन अचानक आपको पता चले कि आपका पार्टनर आपका बायोलॉजिकल भाई है तो? जाहिर है यह जानने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में एक महिला ने ऑनलाइन शेयरिंग प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर अपने पार्टनर को लेकर ऐसा ही कुछ खुलासा किया है. महिला ने रेडिट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया, 'मैं एक लड़के को पिछले 6 सालों से डेट रही हूं. मैं 30 साल की हूं और मेरा पार्टनर 32 साल का.  जब पहली बार में उससे मिली तो एक अलग लगाव महसूस हुआ और फिर देखते ही देखते हमारे बीच काफी जल्दी बोंडिंग हो गई. हमारा रिश्ता अभी भी बहुत मजबूत है. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं. मैं कभी भी किसी और ऐसे इंसान से नहीं मिली जिसकी ओर इतनी तेजी से झुकाव हुआ हो. हमारे दोस्त अक्सर कहा करते थे कि हमारे बीच काफी चीजें एक जैसी हैं. यहां तक कि हम दिखते भी एक जैसे हैं. पहले यह सब बाते अच्छी लगती थी लेकिन अब समझ ही नहीं आ रहा है इसपर कैसे रियेक्ट किया जाए?'

यह भी पढ़ें- भूल गए पत्नी को बर्थडे विश करना तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, जानिए इन देशों में कैसे-कैसे हैं कानून

महिला ने आगे लिखा, 'हम दोनों एडॉप्टेड चाइल्ड हैं. जब मैं हाई स्कूल में थी, तब मुझे इसकी जानकारी हुई. वहीं, मेरे पार्टनर ने भी मुझे बताया था कि उसे भी गोद लिया गया है. हम दोनों लकी थे कि हमें अच्छे परिवार मिले लेकिन फिर ना जानें क्या सोचकर हमने अपने असली परिवार को ढूंढने के लिए DNA Test कराने का फैसला किया. जब टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. टेस्ट रिपोर्ट हमारे बायलॉजिकल भाई-बहन होने का खुलासा कर रही थी.'

अपनी पोस्ट में महिला ने बताया कि उनके मजबूत रिश्ते की वजह उनका बायोलॉजिकल बॉन्ड रहा होगा. इसके अलावा दिलचस्प बात यह है कि उसने 6 साल का रिश्ता टूट जाने के डर से अभी तक लड़के को सच्चाई नहीं बताई है. महिला ने कहा, 'मुझे इस टेस्ट के झूठ होने की उम्मीद है. वो सच्चाई से अंजान है और हम आज भी एक कपल की तरह ही रहते हैं. हम दोनों एक-दूसरे के परिवार वालों से भी मिल चुके हैं. हालांकि, इस बात को लेकर संतुष्टि है कि हमने कोई बच्चा प्लान नहीं किया था.'

यह भी पढ़ें- 112 रुपये आया सूसू करने का बिल, लोग बोले- अब बिना रेट देखे कभी नहीं आएंगे  

इधर, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अन्य यूजर्स में आक्रोष का माहौल है. पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अपवोट किया है. यूजर्स लगातार महिला को लड़के से सच्चाई बताने की सलाह दे रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.