कंपनी ने नौकरी से निकाला, 3 दिन में मिल गया 50 प्रतिशत का जबरदस्त अप्रेजल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 01, 2023, 10:58 AM IST

Viral News: महिला को अचानक नौकरी से निकाल दिया था लेकिन उसने तीन दिन के अंदर ज्यादा सैलरी वाली नौकरी ढूंढ लिया.

डीएनए हिंदी: यह वह समय है, जब दुनियाभर में मंदी का दौर है. इसके चलते बड़े स्तर पर नौकरियां जा रही हैं औऱ लोगों को कंपनी से निकाला जा रहा है. ऐसे में यदि किसी को नौकरी मिल जाए तो वह अपने आप में एक बड़ी बात है. आश्चर्यजनक बात यह है कि ऐसे वक्त में नौकरी से निकलने के बाद कोई ज्यादा सैलरी की नौकरी पा ले. एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसे उसकी कंपनी ने नौकरी से निकाला और महिला ने मात्र दिन में नई नौकरी ढूंढ ली. अहम यह है कि उसे इस नई जॉब में 50 प्रतिशत ज्यादा सैलरी मिल रही है. 

दरअसल, महिला ने दावा किया जिस दिन उन्‍हें नौकरी से निकाला गया, उसी दिन उन्‍होंने नई जगह नौकरी के लिए आवेदन किया था. तीन दिन के अंदर तीन इंटरव्‍यू हुए और उन्‍हें शानदार जॉब मिल गई. ट्विटर यूजर babyCourtfits नाम की महिला ने 29 जनवरी को यह दिलचस्‍प ट्वीट किया. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, "जिंदगी से जुड़ा अपडेट: मुझे मंगलवार को नौकरी से निकाल दिया गया था. शुक्रवार को मुझे दूसरी कंपनी ने पहले की सैलरी की तुलना में 50% का इंक्रीमेंट दिया. वर्क फ्रॉम होम और कई दूसरी सुविधाएं भी ऑफर की.

भूलकर भी न रखें पैंट की पिछली जेब में पर्स, वरना सहना पड़ सकता है जिंदगी भर का दर्द

महिला ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "इससे साबित होता है कि कभी हिम्‍मत नहीं हारनी चाहिए. दूसरे की ओपिनियन खुद पर हावी नहीं करने चाहिए. मैं उन तमाम लोगों को थैंक्‍स कहना चाहूंगी, जिन्‍होंने मुझे इस दौरान सपोर्ट किया. पिछला सप्‍ताह काफी उथल-पुथल वाला रहा. लेकिन, मैं एक मजबूत महिला हूं."

PUBG ने कराया प्यार, बैटलग्राउंड के 'दुश्मन' को दे बैठी दिल, अंडमान से बरेली पहुंच गई लड़की

उन्होंने बताया है कि जिस दिन उन्‍हें नौकरी से निकाला गया, उसी दिन मैंने अपना रेज्‍यूमे सब्मिट किया था. तीन दिन के अंदर तीन राउंड के इंटरव्‍यू हुए औऱ फिर उनका सेलेक्शन हो गया. अब उनका यह ट्वीट वायरल है. महिला का यह ट्वीट अब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को 1 लाख 64 हजार के करीब लोगों ने देखा है. वहीं हजारों लोग रीट्वीट और लाइक कर चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news