OMG: पहले बिल्ली ने काटा, रेबीज का टीका लेने अस्पताल पहुंची तो हुई आवारा कुत्ते की शिकार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 30, 2022, 05:38 PM IST

Dog viral news

केरल में एक महिला के साथ अजीबोगरीब घटी. 30 साल की अपर्णा को पहले बिल्ली ने काटा था फिर रेबीज का इंजेक्शन लेने के दौरान उसे आवारा कुत्ते ने काट लिया.

डीएनए हिंदी: केलर के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) की रहने वाली अपर्णा के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी है. तिरुवनंतपुरम में एक सरकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर शुक्रवार को एक अपर्णा को उस वक्त आवारा कुत्ते ने काट लिया, जब वह एंटी-रेबीज डोज लेने का इंतजार कर रही थी. महिला को पहले एक बिल्ली ने काटा था.

जानकारी के मुताबिक, अपर्णा (31) अपने पिता के साथ राजधानी के सब-अर्बन विझिंजम के एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में इंतजार कर रही थी, जब उनके साथ यह घटना हुई. बिल्ली के काटे जाने के बाद वह इंजेक्शन की तीसरी डोज लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में बैठकर इंतजार कर रही थी.

यह भी पढ़ें: Video: तेज तूफान के बीच रिपोर्टिंग करते वक्त उड़ा रिपोर्टर, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक पल

उनके पिता के अनुसार, वे सुबह 8 बजे के आसपास स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने बताया, वह एक कुर्सी पर बैठी अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, तभी एक कुत्ते ने उसे काट लिया. जब हमने शोर मचाया, तो स्टाफ के सदस्य आए लेकिन प्राथमिक उपचार नहीं हुआ. वहां एक ने साबुन लेकर मेरी बेटी के घाव को साफ किया.

यह भी पढ़ें: Video: मिड डे मील में चावल और नमक खाते दिखे बच्चे, प्रिंसिपल सस्पेंड 

बाद में, उसे लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित शहर के सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उचित उपचार प्रदान किया गया. अपर्णा के पिता के मुताबिक केरल में आवारा कुत्तों का खतरा खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और इसे खत्म करने के लिए सरकार की ओर से कोई बड़ा प्रयास होता नहीं दिख रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral content viral news Viral News in Hindi