Viral: हेलमेट की जगह सिर पर पतीला रखकर स्कूटी राइड पर निकली महिला, Video हुआ viral  

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 05, 2024, 07:01 AM IST

Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. ऐसे में एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह हेलमेट की जगह सिर पर पतिला रखकर स्कूटी चला रही है.  

Trending News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन और जन जागरूकता का एक नया स्तर तय कर दिया है. इस समय सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जो एक महिला की स्कूटी राइडिंग के दौरान का है, जिसमें वह अपने सिर पर हेलमेट की बजाय पतीला रखकर स्कूटी चला रही है. 

सिर पर पतीला रखकर स्कूटी राइड
वीडियो में एक पुरुष महिला के पीछे से उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, और जब वह उसकी ओर आता है, तो यह दृश्य लोगों को चौंका देता है. यकीनन, पतीला उसी किचन का होता है, जिसका इस्तेमाल हर घर में खाना बनाने के लिए किया जाता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हेलमेट पहनने के महत्व पर एक अनोखी रोशनी डाली है.

 


ये भी पढ़ें- Viral Video: खचाखच भरी ट्रेन में शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, 'स्पेशल सीट' देख लोग रह गए हैरान


इस अकाउंट से किया गया पोस्ट 
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर laughwith_mm19 नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कैप्शन लिखा गया है, "हेलमेट ज्यादा जरूरी है. यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई है और अब तक इसने 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में दर्शकों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं, जैसे "लेवल 3 का हेलमेट," "अब पता चला कि मेरे घर का पतीला कहां गया," और "हेलमेट से 2 गुना सुरक्षित.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से