Viral Video: जिम में एक्सरसाइज कर रही थी महिला, मशीन में ऐसी फंसी की मदद के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 05, 2022, 05:08 PM IST

जब काफी देर की कोशिशों के बाद भी न कोई मदद को आया और न किसी ने आवाज सुनी तो महिला को पुलिस बुलानी पड़ी.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर जिम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला जिम की एक मशीन में इस तरह फंस जाती है कि वह फिर से उठ नहीं पाती. महिला ओहिया की एक पावरहाउस जिम में सुबह करीब 3 बजे रिवर्स बैक डीकम्प्रेशन मशीन में फंस गई जिसके बाद वह उससे निकलने की बहुत कोशिश करती है लेकिन वह फसीं रहती है. लाख कोशिशों के बाद भी वह बाहर नहीं निकल पाती. महिला अपनी मदद के लिए जेसन नाम के किसी व्यक्ति को आवाज लगाती है लेकिन जेसन दूसरे कमरे में था और गाने के शोर में वह उसकी आवाज नहीं सुन पाता. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: शराब चुराने के लिए ठेके की दीवार में कर दिया छेद, अंदर ही जमाने लगे महफिल

Christine Faulds काफी देर तक फंसे रहने के बाद अपनी स्मार्टवॉच से 911 पर फोन करके ऑफिसर को अपनी मदद के लिए बुलाती है. वह पुलिस को कहती है, काश इस टाइम जिम में और लोग भी होते लेकिन अभी मैं जिम में अकेली एक रिवर्स बैक डीकम्प्रेशन मशीन में फंस गई हूं और निकल नहीं पा रही हूं. इसके बाद वीडियो के आखिर में एक अधिकारी रिवर्स मशीन के बराबर में खड़ा हुआ है और Christine Faulds को निकालने में मदद करता है. ट्विटर पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग इस वायरल वीडियो को देख चुके हैं

 

यह भी पढ़ें: बच्चों को पढ़ाने के लिए पूरे गांव को बना डाला स्कूल, दीवारों पर छाप दी किताबें 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.