डीएनए हिंदी: कानून बच्चों का खेल नहीं...इसे अपने मुताबिक चलाकर चालाकी दिखाना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. कैथी को नहीं पता था कि वह जिस तरह बेखौफ होकर रेप के झूठे आरोप लगा रही है वह उसे ही जेल पहुंचा देंगे. उसने अपनी चाल चली और आखिर में जब झूठी साबित हुई तो अब जेल में जिंदगी गुजार रही है. यह घटना ब्रिटेन की है जहां से महिला के झूठे आरोप लगाने का मामला सामने आया है.
2 पुरुषों पर 10 बार रेप का आरोप लगाने वाली 35 साल की कैथी रिर्डसन के आरोपों की जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह झूठ बोल रही है. महिला के आरोप झूठे साबित होने के बाद उसे 5 साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई है. ब्रिटिश न्यूजपेपर द सन के अनुसार झूठे आरोपों का सामना करने वाले युवकों को इससे बहुत परेशानी हुई. इस घटना ने उनके जीवन पर भी बहुत प्रभाव डाला. महिला के इस झूठ के चक्कर में पुलिस का भी बहुत समय खराब हुआ.
यह भी पढ़ें: Video: इनकी हंसी सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी, कोई मुर्गे की तरह तो कोई सुअर की तरह लगाता है ठहाके
पुलिस ने महिला के इस आरोप के बाद करीब 60 से भी ज्यादा बार जांच की थी. इसके लिए एक शख्स को गिरफ्तार किया गया इसकी फोरेंसिक जांच की. कैथी के आरोपों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की और शख्स के फोन का डेटा देखा जिसके बाद पता चला कि आरोपी उस समय वहां पर मौजूद ही नहीं था. आरोपों के झूठा साबित होने के बाद पुलिस ने 28 मई 2021 को महिला को गिरफ्तार किया और कानूनी प्रक्रिया बिगाड़ने के आरोप में महिला को 5 साल 1 महीने की सजा सुनाई है.
यह भी पढ़ें: देसी अम्मा के विलायती बोल, फर्राटेदार अंग्रेजी में सुनाया गांधीजी पर निबंध
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.