महिला ने बीच सड़क काट दिया बवाल, जब पहुंची पुलिस तो लिया ये एक्शन, किया Special इंतजाम

Written By पुनीत जैन | Updated: May 30, 2024, 06:50 PM IST

Woman lies down on road in front of DCP office in Mahipalpur

Southwest Delhi के महिपालपुर DCP Office के बाहर एक महिला अपने कुत्ते के साथ सड़क पर लेट गई. इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा किया और पुलिस से एक बेहद अतरंगी मांग कर डाली.

महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले किसी से छुपे नहीं हैं. ऐसे में कई बार वो भी हो जाता है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. हमारे कानून में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई नियम दिए गए हैं, लेकिन कई बार उन्हीं नियमों का फायदा उठाते हुए महिलाएं दूसरों को मुसीबत में डाल देती हैं. ऐसा ही एक मामला Southwest Delhi से सामने आया है. जहां एक महिला रोड पर लेटकर जमकर बवाल मचाती नजर आई.

ये अजीबोगरीब घटना Southwest Delhi के महिपालपुर इलाके की है. यहां DCP Office के बाहर संगीता नाम की एक महिला अपने कुत्ते के साथ सड़क पर लेट गई और जमकर हंगामा करने लगी. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. मौके पर मौजूद एक महिला उसे वहां से उठने के लिए मनाने की कोशिश करती है. उसके इतना बोलते ही संगीता चिल्लाती हुए कहने लगी 'मुझे कोई नहीं चाहिए'.


 यह भी पढ़ेंः टॉपर Prachi Nigam के मेकओवर पर Internet हुआ लट्टू, नए वीडियो ने मचाया तहलका


संगीता ने की अजीबोगरीब मांग
महिला को वहां से हटाने में कोई कामयाब नहीं हो पाया और शाम तक वहां जाम लग गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक को काबू करने और महिला से बात करने की कोशिश की. संगीता से बातचीत के दौरान पुलिस ने जब उससे विरोध का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह महिपालपुर के एक होटल मे रुकी हुई थी, जहां से उसे निकाल दिया गया. इतना ही नहीं उसने पुलिस से उसके ठहरने का इंताजाम करने की भी मांग की.


यह भी पढ़ेंः टहलने गई महिला पर किस्मत हुई मेहरबान, मिला कुछ ऐसा हो गई मालामाल


इस कारण संगीता को होटल से निकाला गया
महिपालपुर के उस होटल में मौजूद स्टाफ से बातचीत के दौरान पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली. जानकारी के मुताबिक, वह काफी समय से वहां रह रही थी और होटल का बिल भी नहीं चुका रही थी, जिसके कारण उसे वहां से निकाल दिया गया. पूरी सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस उसकी काउंसलिंग कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.