डीएनए हिंदी: पिछले कई सालों से ऑनलाइन खाना मांगने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. जिसके बाजार में कई कंपनियां हैं. जो आपको घर बैठे खाना पंहुचा देती हैं. ऐसे में लोगों को भी यह काफी आसान लगता है कि वह आराम से घर में बैठकर खाना खा लेते हैं. कई बार ऑनलाइन फूड डिलीवरी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. कई बार लोग आर्डर कुछ करते हैं लेकिन उनको मिलता कुछ और ही है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही स्टोरी वायरल हो रही है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
सोशल मीडिया पर एक महिला ने बताया कि उन्होंने मैकडॉनल्ड्स से अपने बच्चों के लिए हैप्पी मील मंगाया था लेकिन उन्हें उसमें एक ऐसी चीज़ निकली, जिसे देखकर महिला के होश उड़ गया. 35 वर्षीय जेम्मा किर्क-बोनर ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है. महिला ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए ने इंग्लैंड के बैरो-इन-फर्नेस में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां से हैप्पी मील मंगाया था.
ये भी पढ़ें: घर का दरवाजा समझ फ्लाइट का इंजन बंद करने लगा पायलट, बोला 'मैं सपना देख रहा था'
मील में ऐसी चीज़ देख परेशान हो गई महिला
महिला ने बताया कि वह घर पहुंची तो उन्होंने अपने वर्षीय बेटे कालेब और 3 वर्षीय बेटे जैक्सन को खाना खिलाना शुरू किया. इस बीच उन्हें जो दिखाई दिया, उससे वह परेशान रह गई. दरअसल, महिला ने देखा कि उसमें सिगरेट की बट पड़ी हुई थी. महिला ने फेसबुक पर लिखा कि खिलौना भूल जाओ... अब अतिरिक्त टेस्ट सिगरेट के सिरे और राख के साथ आता है. शिकायत करने के लिए फोन किया लेकिन मुझसे अभद्रता से बात की गई, फिर उसने फोन रख दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए