Viral: लिफ्ट को समझ लिया पार्किंग, गाड़ी समेत 35 फीट गहरे शाफ्ट में गिरी महिला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 11, 2022, 05:52 PM IST

महिला अपनी कार को पार्क करने के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग ढूंढ़ रही थी. ऐसे ही पार्किंग ढूंढते हुए महिला ने लिफ्ट को पार्किंग समझ लिया.

डीएनए हिंदी: एक महिला ने अपनी कार को पार्किंग में  लगाते समय इतनी बड़ी बेवकूफी कर दी कि उसकी जान आफत में आ गई. इस महिला ने एक लिफ्ट को कार पार्किंग समझ लिया और जब कार इसके अंदर खड़ी करने की कोशिश की तो वह कार के साथ 35 फीट नीचे लिफ्ट के शाफ्ट में गिर गई. कार नीचे गिरते हुए पलट गई जिसके बाद बड़ी मुश्किल से महिला ने अपनी जान बचाई. 

कार के शाफ्ट में गिरने की यह घटना जर्मनी के Stuttgart की है. यहां पर शनिवार 8 अक्टूबर को एक 38 वर्षीय महिला अपनी कार को पार्क करने के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग ढूंढ़ रही थी. ऐसे ही पार्किंग ढूंढते हुए महिला ने लिफ्ट को पार्किंग समझ लिया और वह इसमें गाड़ी को पार्क करने लगी. महिला ने लिफ्ट के बंद दरवाजे पर टक्कर मार दी और फिर वह अपनी कार के साथ लिफ्ट के शाफ्ट में नीचे गिर गई. महिला ने मदद के लिए फायर फाइटर्स को फोन किया जिसके बाद दो फायर फाइटर्स शाफ्ट में नीचे गए और महिला को रेस्क्यू किया. फायर फाइटर्स ने उसे स्ट्रेचर से बांध कर शाफ्ट से बाहर निकाला. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: भीड़ को चीरते हुए आया लड़का, राहुल गांधी को कर लिया किस

फायर फाइटर्स टीम के एक अधिकारी ने बताया कि महिला को शाफ्ट से बाहर निकालने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. टूटे दरवाजे वाली लिफ्ट को बंद करने के बाद उसे आउट ऑफ सर्विस कर दिया गया है. महिला के साथ हुई इस घटना को जानने के बाद लोग हैरान हैं.

यह भी पढ़ें: Army Dog Zoom: आतंकियों पर किया हमला, सीने पर खाई दो गोलियां, लगा दी जान की बाजी

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.