डीएनए हिंदी: एक महिला ने 12,000 रुपये का एक ओरल बी टूथब्रश अमेजन पर ऑर्डर किया था. महिला का दावा है कि उसे टूथब्रश की जगह MDH मसालों के चार पैकेट मिले हैं. महिला ने ट्विटर पर लिका है कि यह स्कैम उसके साथ 1 साल पहले हुआ था लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. विक्रेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ट्विटर यूजर @badassflowerbby ने दावा किया कि उनकी मां ने 12,000 रुपये का ओरल-बी इलेक्ट्रिक टूथब्रश खरीदा, लेकिन इसके बदले उन्हें एमडीएच चाट मसाला के चार डिब्बे मिले. उन्होंने विक्रेता की पहचान का भी खुलासा किया और जनवरी 2022 से उनके खिलाफ दर्ज की गई कई शिकायतों का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. ट्विटर पर जमकर हंगामा भड़का है.
क्या है पूरा मामला?
महिला ने 'कैश ऑन डिलीवरी' ऑर्डर दिया था. उसे जब सामान डिलीवर हुआ तो सबकुछ बहुत हल्का लगा. डिलीवरी एजेंट को पैसे देने से पहले ही उसने इसे खोल लिया. वह जानती थी कि ऐसा धोखा हो सकता है.
कैसे हुई धोखाधड़ी?
ट्विटर उसने लिखा, '@amazonIN, आपने एक विक्रेता को क्यों नहीं हटाया जो एक साल से ज्यादा वक्त से खरीदारों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है? मेरी मां ने ₹12,000 का एक ओरल-बी इलेक्ट्रिक टूथब्रश ऑर्डर किया, और इसके बदले उन्हें MDH चाट मसाला के 4 बॉक्स मिले. पता चला विक्रेता MEPLTD ने जनवरी 2022 से दर्जनों ग्राहकों के साथ ऐसा किया है.' यूजर ने प्रोडक्ट की कई तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस ऑर्डर के बाद भड़के हैं. वे यूजर का साथ दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.