डीएनए हिंदी: एक प्रेग्नेंट महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. इसके जरिए खुलासा हुआ कि महिला के पेट में एक, दो या चार नहीं बल्कि 13 बच्चे पल रहे हैं. मेक्सिको की रहने वाली इस महिला के बच्चों की परवरिश के लिए डोनेशन मांगी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काउंसलर गेरार्डो ग्युरेरो ने मदद की अपील की और कहा कि महिला के गर्भ में 13 बच्चे पल रहे हैं.
मामला मेक्सिको के इक्सटापलूका का है. महिला पहले से ही 6 बच्चों की मां है. इनमें से एक जुड़वा और एक ट्रिपलेट हैं. अब उनके एक साथ 13 बच्चे पैदा करने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.
यह भी पढ़ें: शादी के 10 महीने बाद हुआ खुलासा आदमी नहीं औरत था पति, डेटिंग ऐप पर हुई थी मुलाकात
ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय काउंसलर गेरार्डो ग्युरेरो ने लोगों को इस परिवार की मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा, मैं अपील करता हूं कि आप लोग इस परिवार के मुखिया एंटोनियो को पहचानें और साथ मिलकर डोनेशन करें ताकि वह अपने परिवार का खर्च उठा सकें.
काउंसलर ने बताया कि एंटोनियो 14 सालों से फायर फाइटर सर्विस में हैं लेकिन उनकी सैलरी बेहद कम है. इतने कम पैसों में वह 19 बच्चों का पालन-पोषण ठीक से नहीं कर पाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया में आने वाले सभी 13 बच्चे स्वस्थ हैं. इस तरह की डिलिवरी रिस्की होती है लेकिन इस मामले में हालात कंट्रोल हैं. हमें उम्मीद है कि सभी बच्चे स्वस्थरूप से इस दुनिया में आएंगे.
यह भी पढ़ें: Shocking! बिल्लियों को नहीं मिला खाना, नोच-नोच कर खा गईं मालकिन का शव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.