अयोध्या में सरयू में ठुमके लगाते हुए महिला ने बनाई रील्स, वायरल वीडियो देखकर भड़क उठे लोग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 10, 2023, 10:49 PM IST

Ayodhya Viral Video

Ayodhya Ghat Video Viral: फिल्मी गाने पर डांस करती महिला का वीडियो देखकर लोगों ने कहा कि धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अयोध्या पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाकर रील बनाने लगे हैं. कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिनको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठने लगते हैं. अब अयोध्या स्थित राम की पौड़ी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद लोगों ने कहा कि रील बनाने के लिए आस्था से भी खिलवाड़ करना शुरू कर दिया गया है. राम की पौड़ी पर थिरकती महिला का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में महिला सेंशुअल डांस करती नजर आ रही है. फिल्मी गाने पर ठुमके लगाती महिला का वीडियो किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें: AAP MLA अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर 12 घंटे चली ED की छापेमारी, जानें पूरा मामला

राम की पौड़ी पर महिला ने लगाए ठुमके

राम की पौड़ी पर लोग आकर डुबकी लगाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. मगर यहां आई महिला ने डांस करते हुए रील बनाई. जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और रानी मुखर्जी के गाने 'जीवन में जाने जाना' पर डांस कर रही है. वह पहले अपने बालों को पानी में झटकती है और फिर पानी को ऊपर की तरफ छलकाती है. 

ये भी पढ़ें: नाबालिग बच्चियों के साथ करता था गंदी हरकतें, पकड़े जाने पर आरोपी ने कही वाहियात बात

वीडियो देख भड़के लोग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने कहा कि राम की पौड़ी रेल प्रेमियों के शूटिंग का अड्डा बन रही है और धर्मनगरी की मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है. सरयू की जलधारा में रील बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि नाचने गाने वालों ने हमारे धार्मिक स्थलों के लिए क्या समझ के रखा है. वहीं, अयोध्या पुलिस ने लिखा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई चल रही है और मामले की जांच की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए