महिला ने ई-रिक्शा चालक को 90 सेकंड में जड़े 17 थप्पड़, लखनऊ के बाद Noida से सामने आया शर्मनाक वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 14, 2022, 11:12 AM IST

घटना नोएडा के सेक्टर-110 मार्केट की है. यहां बीते शनिवार एक महिला ने ई-रिक्शा चालक की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर डाली, क्योंकि उसकी रिक्शा महिला की कार से टच हो गई थी.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है जिसमें एक महिला ई-रिक्शा चालक पर एक के बाद एक थप्पड़ों की बारिश करते नजर आ रही है. लखनऊ के बाद अब नोएडा से सामने आए इस तरह के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. महिला द्वारा ई-रिक्शा चालक की पिटाई के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-

जानकारी के अनुसार, घटना नोएडा के सेक्टर-110 मार्केट की है. यहां बीते शनिवार एक महिला ने ई-रिक्शा चालक की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर डाली, क्योंकि उसकी रिक्शा महिला की कार से टच हो गई थी. महिला इतने पर ही नहीं रुकी, उनसे बीच बाजार में ई-रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़कर खींचा और 90 सेकंड में उसे एक के बाद एक 17 थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यहां देखें वीडियो-

 

 

यह भी पढ़ें- Eiffel Tower से भी ऊंचा है जम्मू-कश्मीर का रेलवे पुल, अब ट्रेन से आसमान का सफर कर सकेंगे यात्री!

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पीट रही है. घटनास्थल पर कई लोग मौजूद हैं लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं की. ई-रिक्शा चालक जब भी महिला से कुछ बोलने की कोशिश करता, महिला उसकी बात सुने बिना ही उसे चांटा मार देती. इतना ही नहीं, महिली ने पीड़ित चालक से उसका मोबाइल और पैसे भी छीन लिए. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक को इस तरह थपप्पड़ मारने वाली यह महिला बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य है.

हालांकि, मामले के सामने आने के बाद फेज-टू थाना पुलिस ने पीड़ित ई-रिक्शा चालक मिथुन की शिकायत पर सेक्टर-110 श्रमिक कुंज निवासी आरोपी महिला किरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.  

यह भी पढ़ें- Independence Day 2022: आतंकी हमले को लेकर खुफिया एजेंसी के 5 अलर्ट, हर चप्पे पर पुलिस तैनात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.