पालतू कुत्ते पर फूटा महिला का गुस्सा, लिफ्ट में पटक-पटककर मारा, वीडियो Viral

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 14, 2023, 08:01 PM IST

Woman thrashes pet dog

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दो कुत्तों को लेकर लिफ्ट में घुसती है. जैसे ही लिफ्ट बंद होती महिला एक पेट डॉग को पटक-पटककर पीटना शुरू कर देती है.

डीएनए हिंदी: हरियाणा के गुरुग्राम से बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. सेक्टर-109 की रहेजा अथर्वा सोसाइटी में एक मेड ने अपना सारा गुस्सा पालतू कुत्ते पर निकाला. मेड ने पेट डॉग के लिफ्ट के अंदर पटक- पटककर मारा. महिला की यह करतूत लिफ्ट में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हैरत की बात तो यह है कि मेड की इस हरकत के लिए कुत्ते के मालिक ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई. 

इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के वालंटियर हरकत में आए. उन्होंने इस मामले में गुरुग्राम के बजघेड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और उस कुत्ते का रेस्क्यू कराया. संस्था ने मेड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-  पति से तलाक की खुशी में फूली नहीं समाई महिला, सोशल मीडिया पर शेयर की सेलिब्रेशन का फोटोशूट

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर-109 की अथर्वा सोसाइटी के टावर टी-2 में तीसरी मंजिल पर पिता पुत्र रहते हैं. उन्होंने विदेशी नस्ल के दो बुर्जा और डॉलर कुत्ते पाले हुए हैं. कुत्तों की देखरेख के लिए उन्होंने एक मेड को रखा हुआ है. बुधवार को मेड पेट डॉग को सोसाइटी के पार्क में घुमाने लेकर गई थी. वापस आते वक्त जब वह लिफ्ट में पहुंची तो उसने कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया.
 
पटक-पटककर कुत्ते को पीट रही है महिला
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दो कुत्तों को लेकर लिफ्ट में घुसती है. लिफ्ट बंद होते ही महिला के तेवर बदल जाते हैं और वह एक छोटे से विदेशी नस्ल के कुत्ते को रस्सी से पकड़कर उसे उठा-उठाकर पटकना शुरू कर देती है. महिला एक बार नहीं कई बार कुत्ते को पटक-पटककर मारती है. यह नजारा लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. 

इस मामले में पुलिस ने दोनों कुत्तों का रेस्क्यू करा दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, महिला का कहना है कि कुत्ता उसे काटने के लिए दौड़ा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.