डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आपको महिलाओं के मारपीट का कई वीडियो दिखाई दिया होगा. एक ऐसा ही वीडियो पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से सामने आया है. जिसमें 3 महिलाएं आपस में एक- दूसरे पर जमकर लात - घूंसे बरसा रही हैं. यह घटना बीते रविवार 20 अगस्त की बताई जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि महिलाएं सड़क पर एक - दूसरे से क्यों भिड़ गई थी.
.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर -34 में एक युवती रॉन्ग साइड गाड़ी चला रही थी. इस दौरान उसकी गाड़ी का दूसरी गाड़ी से एक्सीडेंट होने से बच गया. सामने वाली गाड़ी से उतरी कुछ महिलाओं ने रॉन्ग साइड गाड़ी लेकर आ रही युवती से कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए. इसी बात को लेकर तीनों महिलाओं में विवाद शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- Jailer ने 11 दिनों में कमाए 500 करोड़, तोड़ डाले रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल
महिलाओं के बीच जमकर हुई मारपीट
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि युवती दोनों महिलाओं पर अचानक से बरस पड़ती है. वह दोनों महिलाओं पर हमला करने लगती है. इसके साथ ही दोनों महिलाओं पर लात चलाने लगती है. इसके बाद उन दोनों महिलाओं ने भी लड़की की पिटाई शुरू कर दी और उसके बाल खींचने लगी.
सड़क पर लगा जाम
तीनों महिलाओं के बीच सड़क पर हो रही मारपीट को देखने के लिए लोग इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. ऐसे में कुछ राहगीरों ने थाने में इस घटना की सूचना दी. पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से कुछ पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया. दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज की गई हालांकि कुछ देर बाद ही दोनों के बीच समझौता हो गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.