नींद में आते ही घट गई महिला की उम्र, जगी तो 32 से 17 साल की गई उम्र, जानिए कैसे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 15, 2023, 11:39 AM IST

नेश पिले को अब कुच भी याद नहीं रहता है.

नेश पिले टोरंटों में रहती हैं. उनकी उम्र 32 साल है. उनकी यादाश्त अचानक गई तो उन्हें सबकुछ भूल गया.

डीएनए हिंदी: सोचिए अगर इंसान के पास यादाश्त न हो तो क्या हो. उनके पास स्मृति रहेगी, न ही वक्त के साथ हुए बदलाव उसे याद रहेंगे, न ही वह खुद को याद रहेगा. टोरोंटो की की रहने वाली नेश पिले के साथ कुच ऐसा ही हुआ. उसे ऐसी नींद आई कि जब वह सोई तो 32 साल की थी, जब जगी तो खुद को 17 साल का समझने लगी. नेश पिले को ऐसी नींद आई कि उसे सब भूल गया. 

एक मां को अपने बच्चे हमेशा याद रहते हैं. नेश पिले अपने अपने बच्ची को भी भूल गईं. उन्हें अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं था. जगते ही वह खुद तो 17 साल की टीनएजर मानने लगी. वह अपने पार्टनर तक को भूल गई थी. उसे कुछ भी याद नहीं रहा. बस अच्छी बात ये रही कि धीरे-धीरे उसे अपने पार्टनर के साथ फिर से प्यार हो गया. 

'भूल गया सबकुछ...याद नहीं अब कुछ'

नेश जब डॉक्टर के पास पहुंची तो उन्हें अपनी पुरानी चोट और एक के बाद एक कई सर्जरी की वजह से कुछ भी याद नहीं रहने लगा. वह अपनी जिंदगी के एक बड़े हिस्से से अब अनजान हैं. उन्हें कभी-कभी कुछ चीजें याद रहती हैं. द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई बार वह अपने पार्टनर को टैक्सी ड्राइवर समझ लेती हैं. 

निक्की मर्डर केस: गोवा जाकर साथ सुसाइड करने का था प्लान, कार में कत्ल और फ्रिज में मिली लाश, बहुत उलझी है ये डेथ मिस्ट्री

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nesh Pillay (@pillay.nesh)

उन्हें बार-बार बताना पड़ता है कि वह टैक्सी ड्राइवर नहीं, उसका प्यार है. वह अपनी बेटी को भी भूल चुकी हैं. उन्हें यह बताना पड़ता है कि जो छोटी सी लड़की है, वह कोई और नहीं, उनकी खुद की बच्ची है. वह अब अपनी बच्ची का ख्याल भी नहीं रख पाती हैं. वह खुद को 17 साल की समझती हैं.

सुहागरात की यादें संजोने के लिए बनाया वीडियो, गलती से दब गया शेयर बटन और फिर...

जिस पार्टनर को गई थी भूल, फिर होने लगा उसी से प्यार

नेस पिले को धीरे-धीरे अपने पार्टनर से एक बार फिर प्यार हो रहा है. बस उसे कुछ याद नहीं रहता है. वह भूल जाती है कि वह उनका पार्टनर है. उसे नया-नया प्यार हो रहा है. उसने शादी के लिए अपने पार्टनर को दोबारा प्रपोज भी किया. वह अब नए तरीके से अपने पार्टनर के साथ रह रही है. 9 साल की उम्र में एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसका असर 32 साल की उम्र में नेश पर हुआ. अब वह रह-रहकर सब भूल रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Alzheimer Toronto Canada Nesh Pillay