Watch Video: मेघायल में भीषण बारिश से बाढ़ के हालात, तिनके की तरह ढह गया पुल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 10, 2022, 09:56 AM IST

पुल को अपनी आंखों के सामने डगमगाते देख लोगों ने वीडियो बनाया और यह इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.

डीएनए हिंदी: मौसम विभाग ने असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच मेघालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि पानी के बहाव की वजह से पुल कमजोर पड़ जाता है और देखते ही देखते ढह जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत शेयर किया जा रहा है और यह पूरी तरह असली है. पुलिस ने इस वीडियो के असली होने की पुष्टि की है.

यह पुल मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स और पश्चिम गारो हिल्स जिले के सीमा क्षेत्र पर है. यह जिजिका को मेगुआ से जोड़ता है और पूरी तरह लकड़ी से बना हुआ है. मेघालय में भारी बारिश के बाद नदी में आई बाढ़ में यह पुल कमजोर पड़ गया और बह गया. 

यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा को लेकर एक्शन में योगी सरकार, जुमे की नमाज से पहले 13 शहरों में अलर्ट जारी

पुल को अपनी आंखों के सामने डगमगाते देख लोगों ने वीडियो बनाया और यह इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. मौसम विभाग ने 10-11 जून को मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका है. बता दें कि असम में पिछले महीने बाढ़ की चपेट में आ गया था.

यह भी पढ़ें: Delhi के हमीरपुर में कार्पेट और क्रॉकरी फैक्ट्री में भीषण आग, देर रात हुआ हादसा 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.