डीएनए हिंदी: अगर आपके बैंक अकाउंट में 40 करोड़ से ज्यादा रुपये हैं तो आप क्या करेंगे? आम आदमी सोचेगा कि वह अपने सारे सपने पूरे कर ले. महंगे घर से लेकर महंगी गाड़ी और फॉरेन ट्रिप वाले सपने. दुनिया की एक करोड़पति महिला ऐसी भी है, जिसके बैंक अकाउंट में 40 करोड़ से ज्यादा रुपये हैं लेकिन वह इतनी कंजूसी से रहती है कि आम आदमी उसके बारे में 100 बार सोचेगा. इस करोड़पति महिला का नाम ऐमी एलिजाबेथ है. अमेरिका के लास वेगास जैसे सिटी में रहने वाली यह महिला इतनी मक्खीचूस है कि बिलकुल भी पैसे खर्च नहीं करना चाहती है.
वैसे तो लास वेगास दुनिया से सबसे महंगे शहरों में से एक है लेकिन यह महिला इस शहर में सिर्फ 80,000 रुपये प्रतिमहीने खर्च करती है. महिला कम से कम खर्चे में अपना काम चलाती है. महिला इतनी धनी है फिर भी ऐसा खाना खाती है, जिसे आम आदमी खा भी नहीं सकता है. इस महिला ने अपने डाइट चार्ट में बिल्लियों वाला खाना शामिल किया है.
'प्लीज खिड़की खोल दीजिए गुटखा थूकना है', प्लेन में बैठा शख्स एयर होस्टेस से बोला, Video Viral
सुपर कंजूस है ये महिला, मेहमानों को खिलाती है बिल्ली वाला खाना
आमतौर पर बिल्ली के लिए मिलने वाली मछली, सस्ती होती है. सामान्य मछलियां महंगी होती हैं और उनकी गुणवत्ता सही होती है. ऐमी खुद बिल्लियों को दिया जाने वाला खाना खाती है, वही मेहमानों को भी खिलाती है. वह कभी डिब्बाबंद सामान नहीं खरीदती है क्योंकि उसे खुला खाना ज्यादा सत्ता मिलता है.
'मुझे लगा मेरे पिता 31 साल पहले मर गए हैं,' जब अचानक सामने आए डैड तो बेटी का हुआ ये हाल
कौन है ऐमी एलिजाबेथ?
ऐमी एक सफल रियल एस्टेट इंवेस्टर, राइटर और कारोबारी हैं. उन्होंने एक अमेरिकन रिएलिटी शो TLC में अपनी कंजूसी के बारे में बातचीत की. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए. लोग उनकी हालत देखकर लोग कह रहे हैं कि मक्खीचूस की कहावतें सुनते हैं लेकिन ये तो सच में मक्खीचूस निकली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.