Viral: नाम है Deep Blue, लंबाई 20 फीट से ज्यादा, खूंखार शार्क का वीडियो देख छूट रहे लोगों के पसीने

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 21, 2023, 04:39 PM IST

World's Largest great white shark Deep Blue

Shark video viral: सोशल मीडिया पर एक खूंखार शार्क का वीडियो वायरल हो रहा है. ये शार्क अपने आप में बेहद अनोखी है और अक्सर सुर्खियों में रहती है.

डीएनए हिंदी: समंदर की सबसे खतरनाक शिकारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये शिकारी है द ग्रेट व्हाइट शार्क, जिसके नाम भर से ही बड़े से बड़े जिगरा रखने वालों के पसीनें छूट जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक बेहद बड़ी ग्रेट व्हाइट शार्क नजर आ रही है और इंसान को अपना निवाला बनाने के लिए उसके चारों ओर चक्कर काट रही है. लेकिन गोताखोर की हिम्मद की भी दाद देनी होगी कि वो इतनी खूंखार शार्क को देखने के बाद भी जरा सा घबरा नहीं रहा है और समंदर के इतना अंदर मजे से तैर रहा है.

ये नहीं है कोई आम शार्क

वीडियो में नजर आ रही ग्रेट व्हाइट शार्क कोई आम ग्रेट व्हाइट नहीं है. क्योंकि इसका साइज नॉर्मल किसी ग्रेट व्हाइट से कहीं ज्यादा बड़ा नजर आ रहा है. साथ ही इसका शार्क का अपना एक खास नाम भी है 'Deep Blue.' डीप ब्लू नाम की इस ग्रेट व्हाइट शार्क को दुनिया की सबसे बड़ी ग्रेट व्हाइट शार्क बताया जाता है. बताया जाता है कि डीप ब्लू की लंबाई 20 फीट से भी ज्यादा है और इसका वजन 5,500 पाउंड्स से भी ऊपर है. इसकी उम्र की बात की जाए तो ये लगभग 50 साल है और आमतौर पर ग्रेट व्हाइट 70 साल तक भी जी सकती हैं..

ये भी पढ़ें: Japan में सैकड़ों साल पुरानी जलपरी की ममी मिलने की क्या है सच्चाई, वैज्ञानिकों ने किया रहस्य सुलझाने का दावा

पहले भी वायरल हुआ है डीप ब्लू का वीडियो

ऐसा पहली बार नहीं है जब डीप ब्लू का आकार देख लोग घबरा रहे हैं. बता दें कि इस शार्क का ये वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है और 2015 में बॉयलोजिस्ट मॉरिको होयोस पेडिला ने इसका वीडियो शेयर किया था. बताते हैं कि मॉरिको पहले इंसान हैं जिन्होंने डीप ब्लू से मुलाकात की थी. वीडियो में भी डीप ब्लू मॉरिको से ऐसे मिल रही है जैसे वो मानो उनकी पुरानी दोस्त हो.

ये भी पढ़ें: कुत्तों ने बनाया 5 साल के बच्चे को शिकार, नोच नोचकर मार डाला, देखें खौफनाक वीडियो 

.

डिस्कवरी चैनल के शार्क वीक शो में hमॉरिको और डीप ब्लू का पहली बार आमना-सामना हुआ था. जब मॉरिको उसे फिल्मा रहीं थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.