डीएनए हिंदी: एयरहोस्टेस शब्द सुनते ही दिमाग में यंग और स्टाइलिश लड़कियों की तस्वीरें आने लगती हैं. हम ज्यादातर इसी तरह की एयरहोस्टेस देखते हैं लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे उम्रदराज एयरहोस्टेस से मिलवाने वाले हैं. इनकी उम्र 86 साल है. वह हाल में दुनिया की सबसे उम्रदराज फ्लाइट अटेंडेंट बनी हैं. इनका नाम बेट्टे नैश है. वह 65 साल से एयरहोस्टेस के तौर पर काम कर रही हैं.
ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बेट्टे नैश अमेरिका के मैसाचुसेट्स के बोस्टन की रहने वाली हैं. वह पिछले 65 साल से अमेरिकन एयरलाइंस में एयर होस्टेस के तौर पर काम कर रही हैं. नैश ने 1957 में एक एयरहोस्टेस के रूप में करियर की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: गौ माता को बचाने के लिए दुकानदार ने लगा दी जान की बाजी
नैश ने अपनी ज्यादातर ड्यूटी न्यूयॉर्क-बोस्टन-वॉशिंगटन के बीच हवाई मार्ग में काम किया. वह पिछले 65 साल से फ्लाइट में काम कर रही हैं कई यात्रियों से उनकी अच्छी जान पहचान हो गई थी.
नैश के बारे में बात करते हुए एक यात्री ने कहा, मैं एक साल में सैकड़ों-हजारों मील की उड़ान भरता हूं लेकिन जब वह विमान में होती हैं तो फ्लाइट हमेशा अच्छी होती है. उनका बेटा दिव्यांग है वह हर रात बेटे के पास घर लौटती हैं और काम के साथ-साथ उसे भी बखूबी संभालती हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: घोड़े पर बैठकर खाना डिलिवर करने जाता है शख्स, लोग बोले - इसको पेट्रोल की चिंता नहीं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.