Trending News: क्या आपने कभी सोचा है कि किसी उड़ान में सिर्फ डेढ़ मिनट लगें? जी हां, यह सच है! स्कॉटलैंड के वेस्ट्रे(Westray) और पापा वेस्ट्रे (Papa Westray) द्वीपों के बीच का सफर कि समय सिर्फ डेढ़ मिनट कि होती है. यह उड़ान लोगनएयर (Loganair) द्वारा संचालित की जाती है.यह अनोखी उड़ान महज 2.7 किलोमीटर की दूरी तय करती है और अपने यात्रियों को एक रोमांचक अनुभव प्रदान करती है.
इस छोटी उड़ान की दूरी इतनी कम है कि यह एडिनबर्ग एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई के बराबर है. उड़ान के दौरान, इस विमान में यात्री आगे की सीट पर बैठकर पायलट को जहाज उड़ाते देखने का रोमांच भी ले सकते हैं. यह अनुभव न केवल रोमांचकारी है, बल्कि यात्रियों को ऊंचाई से द्वीपों का खूबसूरत नजारे देखने का अवसर भी प्रदान करता है.
सिर्फ 10 सीटें
ब्रिटन-नॉर्मन BN2B-26 आइलैंडर विमान में केवल 10 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है, जो इसे और भी खास बनाता है. पापा वेस्ट्रे के 70 निवासियों के लिए यह उड़ान मुख्यभूमि से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण साधन है. जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी सुचारू रूप से चलती है. बताते चलें कि इस मार्ग पर सबसे तेज उड़ान महज 53 सेकंड में पूरी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार इस सफर के पायलट स्टुअर्ट लिंकलेटर थे. इस रूट पर स्टुअर्ट ने 12000 से भी ज्यादा उड़ाने भरी है ,जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें : इस भारतीय लड़के ने बना दी दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन, Guiness World Record में हुआ शामिल
1967 से शुरू हुआ सफर
यह हवाई यात्रा 1967 से शुरू हुई और तब ये विमान ने सबसे कम समय में गंतव्य स्थान पर पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम कर ली है. यह विमान शनिवार को छोड़कर रोजाना दोनों दिशाओं में उड़ान भरती है.
क्या है खास इस उड़ान में?
दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें नई जगहों की खोज और एडवेंचर का शौक होता है. यदि आप भी इनमें से एक हैं, तो यह सफर आपके लिए एक अनूठा अनुभव हो सकता है. यह उड़ान सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि स्कॉटलैंड के खूबसूरत द्वीपों के बीच का एक अविस्मरणीय अनुभव है, जो आपको नए दृष्टिकोण से दुनिया को देखने का अवसर प्रदान करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.