Success Story: कभी होटल में वेटर थे योगेश, केले के चिप्स ने बदली किस्मत और बना दिया बिजनेसमैन

| Updated: Nov 15, 2022, 09:38 AM IST

योगेश ने इस काम की शुरुआत अपने घर से की. शुरुआत में उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह इस काम से नई ऊंचाइयां छूने वाले हैं.

डीएनए हिंदी: मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कुछ मुश्किल नहीं रह जाता. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के योगेश महाजन ने इस बात को सच कर दिखाया है. कुछ साल पहले योगेश एक होटल में बतौर वेटर काम किया करते थे लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थे. वह जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे. उनके यही सपने उन्हें हर वक्त जगाए रहते थे. अपने सपने पर काम शुरू किया तो उन्हें मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना की मदद मिली. इसके जरिए योगेश ने केले के चिप्स बनाने का काम शुरू किया. आज उनका काम देशभर में फैल चुका है और कभी नौकरी करने वाले योगेश आज लोगों को काम दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Weird News: भारत में इन जगहों पर बैन है भारतीयों की एंट्री, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

योगेश ने इस काम की शुरुआत अपने घर से की. उन्होंने घर की छत पर छोटी सी कड़ाही में चिप्स बनाए और उन्हें बाजार में बेचना शुरू किया. जल्द ही उन्हें अंदाजा हो गया कि यह काम अच्छा चल सकता है लेकिन उनके पास पैसे की कमी थी. इसी दौरान उन्हें आत्मनिर्भर भारत योजना का पता चला. इसके तहत उन्होंने लोन लिया और बड़ी मशीनें खरीद लीं. धीरे-धीरे उनका बिजनेस भी चल निकला और आज वे महीने में 70 हजार रुपये तक कमा लेते हैं. वे हर महीने 200 से 500 किलो केले के चिप्स सप्लाय करते हैं.

यह भी पढ़ें: Video: सो रही थी महिला मुंह में घुस गया 4 फीट लंबा सांप, डॉक्टर्स ने कुछ यूं निकाला बाहर

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.