YouTube ने शेयर की साल की टॉप 10 वीडियो की लिस्ट, जानिए किसे मिली नंबर 1 पर जगह?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 06, 2022, 01:36 PM IST

Youtube top 10

Youtube Top 10 Video 2022 वीडियो का खुलासा हो गया है. इस साल आशीष चंचलानी का वीडियो Sasta Shaark Tank से लेकर Caryminati के वीडियो ट्रेंड में हैं.

डीएनए हिंदी: Youtube Top 10 Video 2022: साल 2022 खत्म होने जा रहा है. इस साल यूट्यूब पर कई वीडियो ने धमाल मचाया. मगर 10 वीडियो को ही टॉप 10 में जगह मिल पाई है. भुवन बाम (Bhuvan Bam), कैरी मिनाटी (CarryMinati), सैरभ जोशी (Sourav Joshi Vlogs), फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) और अमित भड़ाना (Amit Bhadana) के वीडियो तो आए दिनों वायरल होते रहते हैं. इन यूट्यूबर्स में किसकी वीडियो ने बाजी मारी है, इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. हाल ही में यूट्यूब की तरफ से टॉप 10 वीडियो की लिस्ट शेयर की है. इस वीडियो में उन वीडियोज का जिक्र है जिसने पूरे साल लोगों का मनोरंजन किया.

पहला वीडियो AGE OF WATER नाम से है, इसे सबसे ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो को Round2hell चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो की कहानी पानी की तलाश के आरी किनारी घूम रही है, इसमें दिखाया गया है कि शहर का पानी खत्म हो रहा है और लोग मर रहे हैं, क्या इन लोगों को पानी मिल पाएगा या नहीं! 

इस साल सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला दूसरा वीडियो आशीष चंचलानी का है. Sasta Shaark Tank नाम से शेयर किए गए वीडियो  में सोनी टीवी के मशहूर शो शार्क टैंक पर प्रैंक किया गया है. वीडियो काफी रोचक है और यह पूरे साल यूट्यूब पर रैंक करता रहा है.

साल 2022 में जिस वीडियो को यूजर्स ने तीसरे नंबर पर जगह दी है वह अजय नागर यानी Carryminati का Indian Food Magic है. अपने रोस्ट वीडियो के लिए मशहूर कैरी मिनाटी का यह वीडियो फूड ब्लॉगर्स पर आधारित है, जो अलग अलग डिश ट्राई करते हुए व्लॉग बनाते हैं. 

चौथे वीडियो जो पूरे साल ट्रेंड में रहा वह सन टीवी की तरफ से क्रिएट किया गया है. ये थलापथी विजय की फिल्म BEAST के गाने Arabic Kuthu प्रोमो वीडियो का BTS वीडियो है. इस वीडियो को 33 मिलियन बार देखा गया है.

इस साल ट्रेंड सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वीडियो में 5वें नंबर पर हर्ष बेनीवाल का वीडियो Daaru With Dad 3 है. इस वीडियो को YouTube पर 25 मिलियन से अधिक बार देखा गया.

भुवन बाम के वीडियो ऑटोमैटिक गाड़ी को इस लिस्ट में छठा स्थान मिला है. वीडियो प्लेटफॉर्म पर इसे 21 मिलियन से अधिक बार देखा गया.

लिस्ट में सातवें नंबर पर The Mridul की Doodhiya है. YouTube पर इसे 38 मिलियन से अधिक बार देखा गया.

टेक्नो गेमर्ज़ का गेमप्ले लिस्ट में आठवें स्थान पर है. YouTube पर इसे 27 मिलियन से अधिक बार देखा गया.

फ्री फायर एस्पोर्ट्स ऑफिशियल की तरफ से शेयर फ्री फायर सीरीज लिस्ट में नौवें स्थान पर है. इसे 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले.

अमित भड़ाना का वीडियो Chidiya Ghar लिस्ट में दसवें स्थान पर है. इसे 19 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Trending News viral news Yearender 2022 youtube