Zomato डिलीवरी बॉय से बन गया सरकारी अफसर, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 24, 2023, 11:49 PM IST

Zomato Delivery Boy

 

जोमैटो द्वारा किए गए ट्वीट के कमेंट बॉक्स में लोगों ने डिलीवरी ब्वॉय के लिए को प्यार लुटाया है. आइए जानते हैं कि लोग क्या कह रहे हैं.

डीएनए हिंदी: आपने कई बार यह सुना होगा कि अगर किसी के अंदर कुछ करने का जज्बा होता है तो वह हर संघर्ष को पार कर जाता है. फूड डिलीवरी करने वाली साइट जोमैटो ने एक ऐसी ही स्टोरी शेयर की है. जिसमें बताया गया कि एक जोमैटो डिलीवरी बॉय ने तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग लड़के की तारीफ करने लगे.

जोमैटो ने ट्वीट कर बताया कि विग्नेश नाम के शख्स जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हुए तमिलनाडु लोकसेवा परीक्षा पास की है. इस परीक्षा का रिजल्ट 12 जुलाई को घोषित किया गया था. जोमैटो ने 24 जुलाई को विग्नेश कि परिवार के साथ में एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सफलता के बारे में बताया. 

यह भी पढें: सीमा हैदर जैसी लव स्टोरी, पाकिस्तानी लड़के से सगाई करने सीमा पार पहुंची भारत की अंजू

जोमैटो ने लिखी यह बात

जोमैटो ने दिल वाली इमोजी के साथ लिखा कि विग्नेश के लिए एक लाइक करें, जिन्होंने जोमैटो डिलीवरी पार्टनर के रूम में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा परीक्षा पास की. जोमैटो द्वारा किए गए इस ट्वीट पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इस ट्वीट को अब तक 51 हजार लोग देख चुके हैं और ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. 

 

ट्वीट पर लोगों ने लूटाया प्यार

इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा कि मेहनत और लगन से क्या कुछ संभव नहीं है तो वहीं एक यूज़र में बधाई देते हुए लिखा कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. एक यूज़र ने सवाल किया कि आप डिलीवरी ब्वॉय का काम कब छोड़ रहे हैं?  कुछ लोगों ने लिखा कि विग्नेश ने साबित कर दिया है कि मेहनत के आगे कुछ भी नहीं चलता है. एक यूजर ने कहा कि जीवन में बस इतना ही डेडिकेशन चाहिए.