महारानी सत्ता का हिस्सा नहीं थीं लेकिन सत्ता के सारे अहम फैसले उनकी कलम से होकर गुजरते थे. यहां तक कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति भी एलिजाबेथ ही करती थीं. अभी तक उन्होंने देश के लिए 15 प्रधानमंत्री नियुक्त किए थे. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटेन की महारानी ने खुद कभी किसी को वोट नहीं दिया.
2
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय साल में दो बार अपना जन्मदिन मनाया करती थीं. उनका जन्म 21 अप्रैल 1926 को हुआ लेकिन इसके अलावा वे जून के महीने में भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया करती थीं. कहा जाता है इस महीने में अच्छा मौसम रहता है इसलिए 17 जून को उनका दूसरा जन्मदिन मनाया जाता है. यह दिन को उनका आधिकारिक जन्मदिन भी घोषित किया गया है.
3
महारानी एलिजाबेथ जीवन मे कभी स्कूल नही गईं. बावजूद इसके उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान था. उन्होने घर ही प्राइवेट टीचर और अपने मां-पिता से शिक्षा-दीक्षा ली थी.
4
जी हां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बिना पासपोर्ट के करीब 116 देशों की यात्रा की थी. इसमें से 96 दौरे अधिकारिक थे. दरअसल, ब्रिटेन में सभी पासपोर्ट महारानी के नाम से जारी किए जाते हैं. इसलिए उन्हें यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती थी. ना ही उन्हें अपने वाहन पर लाइसेंस प्लेट या ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती थी.
5
जानकारी के अनुसार, क्वीन एलिजाबेथ II ने अपना पहला ई-मेल 1976 में भेजा था और अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट 2019 में पब्लिश की थी. साल 2010 में उन्होंने The British Monarchy नाम के पेज के साथ फेसबुक ज्वाइन किया था.