चाचा चौधरी की तरह होता है बिल्लियों का दिमाग, चेहरे से लेकर नाम पहचानने तक... ये होते हैं Talent

हमने अपने जीवन में बिल्ली से जुड़े कई अंधविश्वास से भरे किस्से सुने हैं

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 01, 2022, 12:03 PM IST

1

बता दें कि बिल्लियों की नाक पर एक खास तरह का प्रिंट होता है. इतना ही नहीं, जिस तरह इंसान की उंगलियों के प्रिंट्स अलग-अलग होते हैं, ठीक वैसे ही हर बिल्ली के नाक का प्रिंट भी अलग होता है. 
 

2

खुशबू बिल्ली के लिए काफी मायने रखती है. यह जानवर खाने की खुशबू के जरिए ही उसे पसंद या नापसंद करती है. यानी अगर खाने की खुशबू अच्छी है तो बिल्ली पूरा खाना चट कर जाएगी नहीं तो लाख कोशिशों के बाद भी वह खाने के आसपास नहीं भटकती है. 

3

एक रिसर्च के मुताबिक, खीरे को अचानक अपने पास देखने भर से बिल्लियां गहरे तनाव में जा सकती हैं. शेर की मौसी को खीरे से सांप का भ्रम पैदा होता है यानी अपने बेलनाकार छवि के चलते एक झलक में बिल्ली को खीरा सांप की तरह नजर आता है और इससे उसे जान का खतरा महसूस होता है.

4

जी हां, बिल्ली में 100 से ज्यादा तरह की आवाज निकालने का टैलेंट होता है. म्याउं के अलावा बिल्ली और भी कई तरह की आवाज निकाल सकती है. आपने भी अक्सर देखा होगा कि जब बिल्ली रोती है तो लगता है कि कोई छोटा बच्चा रो रहा है. 

5

बिल्ली सोना काफी पसंद करती है. यही कारण है कि वो अपने जीवन का तीन चौथाई हिस्सा सोने में ही व्यतीत करती है. यानी वो 24 घंटे में आधे से ज्यादा टाइम सोती ही रहती है.

6

बता दें कि फीमेल कैट राइटी होती है और मेल कैट लेफ्टी होते हैं. यानी जब भी फीमेल कैट कुछ करती है तो सबसे पहले वह अपना राइट तरफ का पांव आगे करती है, वहीं मेल कैट इसका उलटा करते हैं.

7

हमारे समाज में बिल्ली को पालना अशुभ समझा जाता है. कहा जाता है कि बिल्ली पालने से घर में नकारात्मक उर्जा आती है लेकिन ऐसा नहीं है. बिल्लियां बहुत भावुक होती हैं. वे अपने मालिक से गहरा लगाव महसूस करती हैं.

8

जापान में शोधकर्ताओं ने बिल्लियों के ऊपर एक रिसर्च स्टडी की. इस दौरान सामने आया कि बिल्लियां दूसरों के नाम और चेहरे की पहचान कर सकती हैं. यहां तक कि वे घर के सदस्यों के नाम भी पहचान सकती हैं. रिसर्च ने अपनी स्टडी में पाया कि बिल्लियों के सुनने की क्षमता भी बहुत अच्छी होती है. साथ ही वे बेहद बुद्धिमान भी होती हैं.