Flying Car: दो हजार लोगों ने बुक की हवा में उड़ने वाली कार! इतनी है कीमत, देखें PHOTOS

चीन की X Peng motors की सहायक कंपनी Xpeng AeroHT ने अपनी मॉड्यूलर फ्लाइंग कार को लॉन्च किया है. इसमें एक लैंड कैरियर व एक विमान शामिल है. इसकी पहली सार्वजनिक उड़ान इस साल नवंबर में होगी. फ्लाइंग कार का सपना पूरा करने के लिए पूरे विश्व में काम चल रहा है, वहीं पड़ोसी देश चीन इसे साकार करने जा रहा है.

आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 15, 2024, 03:56 PM IST

1

बाजार में लॉन्च के लिए Xpeng मॉड्यूलर फ्लाइंग कार की प्री-सेलिंग इस साल के अंत में उपलब्ध होगी. इस एक कार की कीमत करीब 2,36,39,484 रुपए होगी. इस कार की डिलीवरी साल 2026 में होगी.

2

Xpeng AeroHT की स्थापना साल 2013 में Xpeng के CEO He Xiaopeng की ओर से की गई बड़ी फंडिंग के द्वारा की गई थी. इस स्टार्टअप का लक्ष्य उड़ने वाली कार का निर्माण करना था.

3

साल 2021 में Xpeng AeroHT ने 6-जनरेशन के उड़ने वाली गाड़ी का ऐलान किया था. इसके तहत उन्होंने कार की छत पर तैनात रोटर की मदद से उड़ने वाली कैरियर की योजना बनाई थी, जो उड़ने के साथ सड़क पर भी चल सके.

4

साल 2023 में Xpeng AehoHT ने लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ अपनी फ्लाइंग कार परियोजना पर भी काम करना शुरू दिया था, जिसके बाद से दुनिया भर में हवा में कार चलाने को लेकर उम्मीद की एक लहर सी दौड़ गई थी.

5

फ्लाइंग कार इस साल नवंबर में झुहाई एयर शो में अपनी पहली सार्वजनिक उड़ान भरेगा. इसका ट्रायल प्रोडक्शन जुलाई 2025 में शुरू होगा. नियोजित सालाना क्षमता 10,000 यूनिट से ज्यादा है. इस कार को लेकर कंपनी के पास अभी तक 2008 प्री बुकिंग ऑर्डर मिल चुके हैं.