भूकंप की मार झेलकर भी तरक्की की राह पर ये देश, जानिए कैसे है भारत से आगे

जापान एक ऐसा देश है जो अक्सर भूकंप की मार को झेलता है, लेकिन फिर भी ये देश दुनिया की सबसे विकसित देशों में शामिल है. साथ ही भूकंप के कई झटके झेलने के बाद भी यह तरक्की की राह पर है.   

आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 16, 2024, 10:52 AM IST

1

जापान को भूकंप के देश के नाम से जाना जाता है. ये देश प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक मान जाता है. यहां हर वर्ष हजारों छोटे से बड़ भूकंप आते ही रहते हैं.

2

यहां पर 1995 में कोबे आया भूकंप और 2011 में फुफुशिमा में आया भूकंप और सुनामी इस बात का उदहारण है कि  जापान में कई बार प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर चुका है. 

3

भारत को भी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में से एका माना जाता है, लेकिन जापान की तुलना में यहां भूकंप से क्षति ज्यादा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि जापान में भूकंप प्रतिरोधक इमारतों का निर्माण अनिवार्य माना जाता है. 

4

इन इमारतों के इस तरह से बनाया जाता है कि भूकंप के झटकों को आसानी से सहन कर सके. इसके साथ ही जापान के लोगों को बचाव अभ्यास के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षित किया जाता है. 

5

इसके अलावा, जापान की सरकार भी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहती है. साथ ही जापान भूकंप की भविष्यवाणी करने और इसके प्रभाव को कम करने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करता है. 

6

जापान के लोगों को भूकंप के झटकों के बारे में बताया जाता है. उसके लिए जागरूक किया जाता है. जापान की तरह यहां पर भी भूकंप प्रतिरोधक इमारतों का निर्माण जरूर करना चाहिए और प्राकृतिक आपदाओं के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.