आज से 10 हजार साल पहले मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने रावण का वध किया था. जिसके उपलक्ष में दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार का हिंदू धर्म में काफी महत्व है क्योंकि इस दिन जगह-जगह पर रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है.
2
आज भी कई रिसर्च ये साबित करते हैं कि रामायण से जुड़े कई साक्ष्य मौजूद हैं. ऐसी ही एक गुफा है जो श्रीलंका में स्थित है. बताया जाता है कि इस गुफा में राणव का शव सुरक्षित रखा गया है. यह गुफा श्रीलंका के रैगला के घने जंगलों में मौजूद है.
3
ऐसा बताया जाता है कि राणव के शव पर एक खास लेप लगाया गया था और इसे एक ताबूत में श्रीलंका के रैगला के घने जंगलों में 8 हजार फीट की ऊंचाई पर एक गुफा में रखा गया है. जिस ताबूत में रावण के शव को रखा गया है वह 18 फीट लंबा और 5 फीट चौड़ा है.
4
इस गुफा में रावण के बेशकीमती खजाने और हीरे जवाहरातों को भी रखा गया है. जिसकी निगरानी जहरीले सांप और जंगली जानवर करते हैं. ऐसी मान्यता है कि रावण के देहांत के बाद उसके शव को जलाया नहीं गया था.
5
ऐसा बताया जाता है कि जब राम और रावण का युद्ध हुआ था तो रावण की मृत्यु के बाद विभीषण ने राज की लालसा के लिए, जल्दबाजी में राणव के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया था और रावण के शव को वैसे ही छोड़ दिया था. रामायण से जुड़े कई तथ्य पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक लोगों के आस्था का प्रतीक हैं मगर इन्हें वैज्ञानिक प्रमाणिकता के आधार पर सिद्ध होना अभी बाकी है.