trendingPhotosDetailhindi4038305

Eid-al-Adha 2022: भारत-पाक बॉर्डर पर बंटी मिठाइयां, दुनिया भर से सामने आईं ऐसी PHOTOS

ईद-उल जुहा के मौके पर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लोगों में उत्साह और खुशनुमा माहौल देखा गया.

  •  
  • |
  •  
  • Jul 10, 2022, 10:20 AM IST

इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास तस्वीरें जिनमें आप इस त्यौहार के अलग-अलग रंग देख सकते हैं.

1.Women greeting each other on the occasion of Eid-al-Adha

Women greeting each other on the occasion of Eid-al-Adha
1/7

ईद अल-अधा के मौके पर एक दूसरे को मुबारकबाद देती महिलाएं. यह तस्वीर मुंबई के थाणे में 9 जुलाई को ली गई.



2.Markets flocked with different items

Markets flocked with different items
2/7

ईद के मौकों पर बाजार की रौनक देखते ही बनती है. लोगों में खरीदारी का उत्साह बाजार में फैली अलग-अलग दुकानों में खूब दिखाई पड़ता है. खासतौर पर खाने-पीने की चीजों की तो आप गिनती ही नहीं कर सकते. यह तस्वीर दिल्ली के जामा मस्जिद के पास सदर बाजार की है.



3.Syrian President Bashar Assad offering Namaz

Syrian President Bashar Assad offering Namaz
3/7

बकरीद के मौके पर नमाज पढ़ते सीरीया के राष्ट्रपति बशर असद. यह तस्वीर 9 जुलाई की है और राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट से शेयर की गई थी.



4.Muslim devotees offer Namaz

Muslim devotees offer Namaz
4/7

देशभर में जगह-जगह मस्जिदों में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. लोग अपनों के साथ मिलकर दुआ पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंचे. यह तस्वीर भोपाल की है.



5.Jama Masjid, Delhi

Jama Masjid, Delhi
5/7

दिल्ली के जामा मस्जिद में तो आमतौर पर भी भीड़ जुटी रहती है. ईद का मौका है तो भीड़ होना लाजमी है. 



6.Women's craze for hena

Women's craze for hena
6/7

ईद के मौके पर मेहंदी की खास डिमांड होती है. दो दिन पहले से ही मेहंदी वाले बाजारों में बैठने लगते हैं. यह तस्वीर जम्मू कश्मीर की है.



7.Sweets exchanged on Border

Sweets exchanged on Border
7/7

ईद के मौके पर अमृतसर में वाघा अटारी बॉर्डर पर BSF और पाक रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाई देकर मुबारकबाद दी.



LIVE COVERAGE